13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर का कहर जारी, लोगों की बढ़ी परेशानी

प्रखंड क्षेत्र में शीतलहर का कहर जारी है. मंगलवार को अहले सुबह घना कोहरा व पछुआ हवा के कारण आम जनमानस की परेशानी बढ़ गयी है.

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र में शीतलहर का कहर जारी है. मंगलवार को अहले सुबह घना कोहरा व पछुआ हवा के कारण आम जनमानस की परेशानी बढ़ गयी है. दिन के नौ बजे तक कोहरे का कहर जारी रहा. जिस कारण ठंड व कनकनी काफी बढ़ गयी है. ठंड के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा र. बढ़ती ठंड के कारण रिक्शा, ठेला, चालक खेतों में पटवन करने वाले, कुदाल चलाने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. ठंड की वजह से काम पर निकलना जटिल हो गया है. लोग ठंड से जंग लड़ने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. दिन भर गर्म कपड़ों से तन को ढके रखते हैं. कनकनी के कारण मवेशी पलकों के सामने जहां चारा का संकट उत्पन्न हो गया है. जबकि मवेशियों को गर्मी देने के लिए गुहाल पर धुंआ कर रहे हैं. स्थानीय अस्पतालों व निजी चिकित्सकों के यहां सर्दी, खांसी के रोगियों में इजाफा देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने ठंड के मद्देनजर चौक- चौराहों पर अलाव जलाने व निर्धन परिवारों के बीच कंबल वितरण की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें