22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा के दिन रौलसीट भेजने से कॉलेज प्रशासन को हुई परेशानी

परीक्षा के दिन रौलसीट भेजने से कॉलेज प्रशासन को हुई परेशानी

कटिहार.पूर्णिया विवि द्वारा संचालित पार्ट टू 2024 परीक्षा के दौरान मंगलवार को अधिकांश छात्र प्रवेश् पत्र को लेकर परेशान रहे. जिसका नतीजा रहा कि छात्र परीक्षा देने के लिए केन्द्रों व कैफे का चक्कर लगाने को मजबूर रहे. इस दौरान कई केन्द्राधीक्षकों का कहना था कि पार्ट टू की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए जारी दूसरी बार निर्देश पर जिन्होंने परीक्षा प्रपत्र भरा उनलोगों का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा था. इसकी शिकायत कई छात्रों द्वारा की गयी. हालांकि इसकी शिकायत पूर्णिया विवि परीक्षा विभाग से लेकर कुलपति पूर्णिया को भी की गयी. इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए पोर्टल खोला गया. तब तक पूणिया विवि परीक्षा विभाग द्वारा सभी केंद्रो में रोल सीट भेज दिया गया. इससे विलंब से आये छात्र छात्राओं को काफी परेशान होना पडा. मालूम हो कि पूर्णिया विवि द्वारा स्नातक पार्ट टू 2024 की परीक्षा के दूसरे दिन पांच केंद्रो पर शांतिपूर्ण माहौल मे परीक्षा हुई, एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं का सीमांचल बीएड कॉलेज बेैगना, डीएस कॉलेज के छात्र छात्राओं का कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जफरबाग सिरसा बनाया गया है. मंगलवार को केटीटीसी में पर्यवेक्षक केबी झा कॉलेज के वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक विनय पांडेय को बनाया गया. उनकी निगरानी में उक्त केन्द्र पर डीएस कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा दी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ बहारुददीन ने बताया कि दूसरे दिन छात्र छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत रही. इधर बीडी कॉलेज बारसोई, बलरामपुर कॉलेज के छात्र छात्राओं का आरडीएस कॉलेज सालमारी मे केन्द्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें