12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूजी में स्पॉट राउंड नामांकन होने से बिचौलिया का अड्डा बनेगा कॉलेज : अभाविप

छात्र आर्थिक रूप से होंगे कमजोर

कटिहार. पूर्णिया विवि द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में विज्ञान व वाणिज्य संकाय में चौथी मेरिट लिस्ट व कला संकाय तृतीय मेधा सूची के तहत अलग-अलग तिथियों में नामांकन कार्य किया गया. जिले के चार अंगीभूत व पांच संबद्ध महाविद्यालयों में अब भी कई विषयों में सीट रिक्त रह गयी है. सभी महाविद्यालयों में रिक्त सीट भरी जाये. इसको लेकर विवि व महाविद्यालय स्तर से स्पॉट राउंड के तहत तैयारी की जा रही है. विवि पदाधिकारियों की माने तो इसको लेकर आगामी 28 अगस्त को बैठक कर इस पर निर्णय लिये जाने की संभावना जतायी जा रही है. स्पॉट राउंड के तहत नामांकन लिये जाने की कयास से ही अलग-अलग छात्र संगठनों में रार शुरू हो गया है. अभाविप के प्रदेश एसडब्लूसी मेम्बर विनय कुमार सिंह, राजा यादव समेत अन्य का कहना है कि यूजी में स्पॉट राउंड के नामांकन पर वर्षों से रोक है. अब इसे फिर से चालू किये जाने से छात्र-छात्राएं जहां आर्थिक रूप से कमजोर होंगे. दूसरी ओर कॉलेजों में एक बार फिर से दलालों का वार्चस्व बढ़ जायेगा. जरूरत मेधा सूची आरक्षण रोस्टर वाइज जारी करने की है. इससे कम अंक वाले छात्रों का नामांकन पर रोक लगेगा और अधिक अंक वाले छात्र ईमानदारी पूर्वक नामांकन करा पायेंगे.

कॉलेज स्तर पर स्पॉट राउंड से होगी परेशानी

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह ने बताया कि विवि स्तर से ही नामांकन होना चाहिए. अब जब सभी कॉलेजों में कम सीट रिक्त रह गये हैं. ऐसे में कॉलेज स्तर से स्पॉट राउंड के तहत नामांकन लेना कॉलेज प्रशासन की तबीयत को बिगाड़ने के सामान है. इससे कॉलेज प्रशासन से लेकर प्रबंधन तक की परेशानी बढ़ेगी. अधिकांश विषयों में सीटें भर गयी हैं. अब वैसे विषय में दो चार सीट रह गयी हैं. जिसमें कोई छात्र नामांकन लेने को तैयार नहीं है. विज्ञान और वाणिज्य में सीटें अधिक हैं. छात्र संगठनों की माने तो पीयू प्रशासन द्वारा इस तरह का अगर कदम उठाया जाता है. कॉलेजों में मारपीट की नौबत तक आ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें