कटिहार. बरारी प्रखंड के कई पंचायत बाढ़ के जद में है. गंगा के उतार चढ़ाव के बीच लोग किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं. इसी बीच दाे दिन पूर्व वीरपुर के बराज से छोडे गये एक साथ करीब छह लाख क्यूसेक पानी से बांध पर रह रहे लोग भयभीत हैं. दूसरी ओर रूक-रूक हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है. बरारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बबीता कश्यप की ओर से बाढ़ के जद में लोगों के बीच सूखा राशन के साथ स्वयं के कोष से भोजन खिलाया जा रहा है. मुख्य पार्षद बबीता कुमारी ने बताया कि नदियों के जलस्तर बढ़ जाने के कारण जीरा पट्टी के अस्सी से एक सौ घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. उनके द्वारा सीओ को आवेदन देकर प्रशासन की ओर से राहत व सामुदायिक रसोई शुरू करने की अपील की गयी थी. बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत चलाना जरूरी बन गया था. इसलिए बरारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बबीता कुमारी व समाजसेवी नीरज कश्यप उर्फ हिटलर यादव ने अपने निजी कोष से नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में सामुदायिक किचेन की व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है. दो दिनों से लगातार दो समय वार्ड के बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है