इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम से होगी ताईक्वांडों प्रतियोगिता
28 को सिरसा स्कूल में होगा ताईक्वांडो जिला प्रतियोगिता का आयोजन
इंटरनेशनल स्कूल आफ ईस्ट इंडिया सिरसा के प्रांगण में 28 अप्रैल को आयोजित 13वीं जिला ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे पहली बार इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग प्रक्रिया के तहत आयोजन किया जायेगा. जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया कि इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग के लिए वेस्ट बंगाल से पांचवां डाउन ब्लैक बेल्ट अंतरराष्ट्रीय मास्टर इंस्ट्रक्टर शामिल होंगे. 13वीं जिला ताईक्वांडो प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से डेढ़ सौ से 200 बच्चे भाग लेंगे. इसकी तैयारी अब अंतिम चरण में है. इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता ही आगामी होने वाले राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ताइक्वांडो जिला प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडली में छह राष्ट्रीय रेफरी के रूप में उदय कुमार सिंह, विकास कुमार यादव, विकास कुमार सिंघम, रूबी कुमारी, सिमरन कुमारी और राहुल कुमार दास को शामिल किया गया है. जबकि संचालन कमेटी में मुख्य रूप से शिवशंकर झा, ललन कुमार, मकसूद आलम, पुष्पेश कुमार, कुमार गौरव, इमरान शामिल होंगे.