एसडीपीओ से चमड़ा लदा ट्रक छोड़े जाने की शिकायत
ट्रक में लदे चमड़े को गो रक्षा विभाग के सदस्यों ने पकड़े जाने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस को सौंपे जाने के बाद भी उस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामा रेखा के पास गुरुवार की देर रात 16 चक्का ट्रक में लदे चमड़े को गो रक्षा विभाग के सदस्यों ने पकड़े जाने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस को सौंपे जाने के बाद भी उस पर कार्रवाई नहीं करने और गाड़ी और चमड़ा को यूं ही छोड़ देने पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गौ रक्षा विभाग के सदस्यों द्वारा इसकी शिकायत शुक्रवार को एसडीपीओ अभिजीत कुमार से की. सदस्यों ने लिखित रूप से इस घटना में संलिप्त लोगों पर निष्पक्ष जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. दिये आवेदन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ रक्षा विभाग के सदस्यों ने कहा की उदामा रेखा में गुरुवार की बीती रात समय 12 बजे से एक बजे के बीच में गौ सेवा के क्षेत्र में रूचि रखने वाले स्थानीय लोगो के द्वारा एक 16 चक्का वाहन जिसका न-डब्लूबी 65सी 097 पकड़ कर बजरंग दल को सूचना दी गयी. जिसमें चमड़ा लदा हुआ था. जब हमने वहां के स्थानीय मुफस्सिल थाना को सूचना किया. थाने के गस्ती वाहन स्थानीय मौके पर पहुंची तो गस्ती गाड़ी को वाहन सौंप दिया गया. लेकिन सुबह जब हमलोगों ने थाने में वाहन नहीं पाया और किसी प्रकार का एफआइआर की कॉपी नहीं मिली. जब थाना के पदाधिकारी से पूछा गया तो तब थाने के लोग एक दूसरे पर ही आरोप लगाने लगे. इस मामला में मुफस्सिल थाना पुलिस का कार्य संदेह के घेरे में है. सदस्यों ने एसडीपीओ से मांग कि इस मामले में गंभीरता से लेते हुए इसकी पूरी जांच की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है