जमीनी विवाद को लेकर एसपी से की शिकायत

पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:55 PM

कटिहार. भूमि विवाद को लेकर पोठिया थाना के खैरा निवासी ममता सिन्हा पति राजीव कुमार कौशल ने एसपी से शिकायत की. अपने आवेदन में पीड़िता ने दर्शाया कि उसके पति शारीरिक रूप से. मेरी जमीन जिसका खाता संख्या 172 खेसरा 1238 4.4 कड़ी है. मेरी उक्त जमीन पर संजीव कुमार साह उर्फ टुनी मेरे जमीन पर जबरन ईंट से घेराबंदी कर जबरन कब्जा करना चाहता है. जब इसका विरोध पीड़िता ने किया तो आरोपी पक्ष ने उसे जबरन कहा यह जमीन तुम्हें मुझे रजिस्ट्री करनी होगी. मैं अपने घर के आगे किसी को रहने नहीं दूंगा. तुमको जहां जाना आ जाओ मैं यह जमीन नहीं छोडूंगा. उक्त मामले को लेकर पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. तूफान में गिरा विशालकाय वृक्ष, आंगनबाड़ी केंद्र सहित आवासीय घर क्षतिग्रस्त आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के आजमनगर अंतर्गत बंगालीटोला तेलियागाछी गांव में वर्षों पुराना एक विशालकाय वृक्ष शुक्रवार कि देर रात्रि को आये तूफान में वृक्ष का आधा हिस्सा मुस्ताक अहमद के आवासीय घर पर गिरा जिससे काफी नुकसान हुआ है. मुखिया डॉ भारत कुमार राय ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त घटना कि जानकारी प्रखंड से लेकर अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों को दी गयी. लेकिन अब तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. गरीब और असहाय मुस्ताक अहमद के झोपड़ी नुमा आवासीय घर पर विशालकाय वृक्ष गिर जाने से आवासीय घर क्षतिग्रस्त हो चुका है. इसके पहले पेड़ का आधा हिस्सा आंगनबाड़ी केंद्र पर गिरा था. जिससे काफी क्षति हुई थी. पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार पोद्दार सहित पीड़ित परिवार ने वन विभाग से अविलंब पेड़ को हटाए जाने एवं अंचल अधिकारी से मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version