समय सीमा के भीतर बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करें : अपर समाहर्ता

बैठक में एसडीओ, नोडल अधिकारी व अंचलाधिकारी को दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:44 PM

कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एन नुरुल ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड के नोडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी के संबंध में साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की. इस बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड के नोडल पदाधिकारी व सीओ से पिछले बैठक की कार्यवाही की प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए तटबंधों की मरम्मती संबंधित जानकारी प्राप्त किया. साथ ही जिला में विगत कई वर्षों में आयी बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर संबंधित पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्रांतर्गत बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बैठक में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील कमजोर व जर्जर चिन्हित तटबंध को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मति कराने, बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव कार्य में प्रयोग कमजोर व जर्जर सरकारी नाव की मरम्मती जल्द से जल्द कराने एवं गैर सरकारी नाव को चिन्हित कर नाविकों का अनुज्ञप्ति नवीकरण कराने का निर्देश दिया गया. यह भी कहा गया है चिन्हित नये निजी नाव के मालिकों से समन्वय स्थापित करते हुए इकरारनामा कराने, अंचलवार भंडार में उपलब्ध लाइफ जैकेट, प्लास्टिक आदि के अतिरिक्त आकलन करते हुए सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने सभी अंचलाधिकारी के साथ आपदा के समय राहत एवं बचाव के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के लिए अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इस बैठक में आपदा प्रबंधन प्रशाखा के साथ-साथ जिला मुख्यालय से प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा, श्रम अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड के नोडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version