– इसके बाद जाम लगने पर वाहन का कटेगा चलान कटिहार शहर के न्यू मार्केट रोड सब्जी मंडी में सुबह वाहन में सब्जी की लोडिंग अनलोडिंग को लेकर सड़क पर जाम के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी को देखते हुए यातायात थाना पुलिस ने सोमवार को न्यू मार्केट के सभी आढ़त व्यापारियों के साथ एक बैठक की. ट्रैफिक थाना परिसर में आयोजित इस बैठक में ट्रैफिक थाना प्रभारी दिनेश कुमार के साथ मुख्य रूप से डीएसपी सद्दाम हुसैन मौजूद रहे. सभी व्यापारियों के साथ बैठक कर कर कई दिशा निर्देश दिए. बैठक में यातायात थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने सभी सब्जी फल आढ़त व्यापारियों से कहा की अहले सुबह से लेकर 10 से 11:00 तक सब्जी तो फल का लोडिंग अनलोडिंग न्यू मार्केट बाजार में किया जाता है. ऐसे में न्यू मार्केट का पूरा सड़क अतिक्रमण कर लिया जाता है. जहां तहां गाड़ी लगाकर कहीं लोडिंग तो कहीं अनलोडिंग किया जाता है. ऐसे में सड़क का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है. लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है. खास करके स्कूली बच्चों को स्कूल के समय में जाम लगने के कारण उन्हें सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ता है. ट्रैफिक प्रभारी ने सभी से कहा कि आप सभी जो भी लोडिंग अनलोडिंग का कार्य है. वह सुबह छह से सात बजे तक निपटा लें. ताकि लोगों को न्यू मार्केट सड़क पर आवागमन करने में परेशानी नहीं हो. ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन ने कहा कि दिए हुए समय में यदि लोडिंग अनलोडिंग का काम नहीं किया जाता है तो अतिक्रमण कर सड़क को जाम रखा जाता है तो ऐसी स्थिति में कार्रवाई की जायेगी. ऐसी गाड़ियों के ऊपर चालान काटा जायेगा. कानूनी कार्रवाई भी संबंधित व्यापारियों के ऊपर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है