एएनम व स्वास्थ्य कर्मियों को समीक्षा बैठक दिये गये निर्देश हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हसनगंज में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आयुष भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी एएनम व स्वास्थ्य कर्मियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. एएनम को स्वास्थ्य विभाग के चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने का दिशा-निर्देश दिया गया. गर्भवती महिलाओं का प्रसव स्वास्थ्य केन्द्र में कराने, महिला बंध्याकरण, बच्चों का विभिन्न प्रकार का टीकाकरण आदि निर्धारित कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल कराने का निर्देश दिया गया. एएनम को गांव-गांव जाकर कार्यक्रम को प्रचार-प्रसार करने एवं अपने-अपने ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर कार्य करने का निर्देश दिया गया. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, बीसीएम संगीता कुमारी, डब्लूएचओ मॉनिटर सुजीत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है