15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर जतायी चिंता

आठ दिसम्बर को संस्कृति चिंतन बैठक का लिया गया निर्णय

कटिहार. शहर के रानी झांसी शिशु मंदिर ओटी पाड़ा में सोमवार को संस्कृति संरक्षण परिषद कटिहार की बैठक सुधीर कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में वर्तमान समय में भारत एवं भारत के बाहर हिन्दू परिवार के साथ हो रही हिंसात्मक घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए परिषद के महामंत्री विनय भूषण ने कहा कि हिन्दू समाज के बीच सत्ता लोलुप राजनेताओं ने जातिगत विद्वेष फैलाकर देश के भीतर 1946 वाली हालात पैदा करने की कोशिश में है, जो चिंता का विषय है. वैसे ही 1946 के डायरेक्ट एक्शन में एक भी नेता नहीं कटे, नहीं मरे. पूरे स्वतंत्रता के आंदोलन में एक भी कांग्रेसी नेता को फांसी अथवा आजीवन कारावास की सजा नहीं हुई. आंदोलन में मरने वाले आंदोलनकारी के परिवार स्वतंत्र भारत में दीन-हीन दशा में जीवन जीने को मजबूर हुए. उन्होंने कहा कि अब अपने अतीत से प्रेरणा लेकर वर्तमान में प्रयास कर भविष्य को सुरक्षित करने की जरूरत है. इस कारण आगामी आठ दिसम्बर 2024 को जिले का संस्कृति चिन्तन बैठक का निर्णय लिया गया है. जिसमें जिले के सभी संस्कृति प्रेमी को आमंत्रित कर दिनभर चिन्तन कर भविष्य की रणनीति तय किया जायेगा. चिन्तन बैठक के लिए कार्यक्रम प्रमुख हरेन्द्र श्रीवास्तव, सह प्रमुख महेन्द्र पासवान को बनाया गया है. साथ में प्रो राम दिनेश ठाकुर, प्रो शुधांशु गुप्ता, इन्द्रजीत सिंह एवं सुधीर कुमार राय भी रहेगे. बैठक में अनिल कुमार मिश्र, सुधीर राय, महेन्द्रप्रसाद, सुधांशु गुप्ता एवं जितेंद्र कुमार उपस्थित थे. सभी ने चिन्तन बैठक को सफल बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें