13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ को लेकर संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने की जरूरत

प्रभारी मंत्री ने बाढ़-सुखाड़ राहत निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक में की समीक्षा

कटिहार. स्थानीय विकास भवन के सभागार में गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू की अध्यक्षता में सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ संभावित बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने अब तक की गयी बाढ़ पूर्व तैयारी से अवगत कराया. बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ित परिवारों के राहत व बचाव को लेकर अब तक की गयी सभी प्रकार के आवश्यक तैयारियां एवं उपलब्ध संसाधनों के संबंध में समीक्षा की गयी. इस समीक्षात्मक बैठक प्रभारी मंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों से बाढ़ के पूर्व अद्यतन तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया. इसी क्रम में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित अद्यतन तैयारियों से अवगत कराया. प्रभारी मंत्री ने बाढ़ के पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए तटबंधों की सुरक्षा के मद्देनजर नदियों में जलस्तर पर नियमित रूप नजर बनाये रखने, तटबंधों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मियों की तैनाती करने एवं बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र को लगातार निरीक्षण करने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ितों परिवारों के राहत एवं बचाव के लिए उपयोगी आवश्यक सामग्री यथा पॉलीथिन सीट्स, सरकारी एवं निजी नावों, लाइफ जैकेट आदि पर्याप्त मात्रा में भंडारित सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

प्रभारी मंत्री ने दिये कई निर्देश

इस बैठक में उन्होंने भंडारण में उपलब्ध सामग्री का सत्यापन कराने, विभिन्न प्रखंडों में चिन्हित बाढ़ राहत शिविर एवं बाढ़ राहत आश्रय स्थल का मरम्मति एवं साफ-सफाई कराते हुए उक्त स्थल शुद्ध पेयजल, शौचालय, लाइटिंग आदि सुनिश्चित कराने, पर्याप्त मात्रा में पशु चार का भंडारण सुनिश्चित कराने तथा संबंधित पदाधिकारी एवं एसडीआरएफ के टीम को एक्टीव मोड में रहने एवं जीआर संपूर्ति पोर्टल पर लाभुकों की शत-प्रतिशत सत्यापन कराने, सिविल सर्जन को सभी प्रकार के आवश्यक दवाइयां जैसे सर्प काटने की दवा, क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस घोल के पैकेट, हैलोजन टेबलेट, एंटी रेबीज की सुई, एंटीबायोटिक दवाइयां, ब्लीचिंग पाउडर आदि स्टोर में भंडारित कराने एवं जिले में बाढ़ की स्थिति में उत्पन्न होने पर किसानों के फसल क्षति का स-समय मुआवजे का स समय भुगतान कराने का निर्देश दिया.

बैठक में सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों ने दिये सुझाव

बैठक में प्रभारी मंत्री ने सुखाड़ से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की. जिसमें प्रभारी मंत्री ने नल जल योजना अंतर्गत सभी जलमीनार को क्रियाशील कराने, पशुओं की पेयजल सुविधा के लिए कटिहार में कैटल ट्रफ निर्माण कराने, जलापूर्ति के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर चापाकल अधिष्ठापित कराने, खराब चापाकल को चिन्हित कर मरम्मती कराने तथा जिले में जगहों पर पेयजल के प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित कराने कराने का निर्देश दिया. बैठक में शामिल सांसद तारिक अनवर, पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, सदर विधायक सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान, बरारी विधायक विजय सिंह सहित कई जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष ने संभावित बाढ़ को देखते हुए राहत व बचाव को लेकरअपने-अपने विचार प्रकट किये तथा कई सुझाव भी दिये. बैठक में डीएम के अलावा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel