दलन पूरब पंचायत के कॉलोनी जाने वाली पीसीसी सड़क का हाल खस्ता, लोगों को परेशानी
12 लाख के अधिक राशि से हुई सड़क निर्माण में जगह-जगह बन गये गढ्ढे
फोटो 11 कैप्शन- दलन पूरब पंचायत के कॉलोनी जाने वाली सड़क की हालत खराब.
प्रतिनिधि, कटिहार नगर निगम से सटे सदर प्रखंड का दलन पूरब पंचायत में विकास के कई कार्य किये गये. दो टर्म से एक ही व्यक्ति के मुखिया चुने जाने का लाभ पंचायत के वार्ड में लोगों को विशेष तौर पर मिला है. दलन पूरब पंचायत का दलित कॉलोनी जाने वाली पीसीसी सड़क का निर्माण भी कराया गया. देखरेख व मरम्मत के अभाव में उक्त सड़क पर अब गिट्टी ही गिट्टी दिखाई देने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. ऐसा उक्त पंचायत के लोगों का भी मानना है. दलन पूरब पंचायत के सुरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, अरविंद यादव समेत अन्य का कहना है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कटिहार दलन पूरब सिरसा पंचायत अंतर्गत विलक्षण सादा के घर से गौरीशंकर सिंह के घर तक पथ में पीसीसी ढलाई कार्य 12 लाख 67 हजार 300 रुपये से की गयी थी. शिलान्यास सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, तत्कालीन प्रमुख निशा सिंह व मुखिया नईमूल हक द्वारा किया गया था. कार्य एजेंसी एलएईओ के नाम से जारी किया गया था. तब से लेकर अब तक देखरेख व मेंटनेंस के अभाव में जर्जर हो गयी है. जिसके कारण उक्त वार्ड के लोगों को आवागमन मुश्किल साबित हो रहा है. वार्ड के लोगों का कहना है कि अधिकांश किसान सब्जी की खेती करते हैं. सब्जी बेचने के लिए शहर जाना पड़ता है. दिन दोपहर किसी तरह आवागमन कर बाजार पहुंचते हैं. रात में सब्जी बेचने के बाद अपने घर आने में परेशानी होती है. ऐसा इसलिए कि जगह-जगह सड़क में गढ्ढे बन जाने से कभी भी गिर पड़ कर जख्मी होने की चिंता सताते रहती है. बरसात के दिन विषैले कीड़े मकोड़े की अलग चिंता सताती है.करीब दस वर्ष पूर्व हुआ था पीसीसी ढलाई
————————————————- शिलान्यास बोर्ड पर पीसीसी ढलाई कार्य के लिए समय अंकित नहीं होने से वार्ड के लोगाें को इसकी जानकारी तक नहीं है. कई लोगों का कहना है कि करीब दस वर्ष पूर्व इस पथ पर पीसीसी ढलाई किया गया था. सड़क पर लोगों का अधिक दबाव या निर्माण कार्य में अनियमितता जल्द ही सड़क की स्थिति बिगड़ गयी. ऐसा उक्त पंचायत के सैकड़ों लोगों का कहना है. उनलोगों का कहना है कि मुखिया से लेकर सरपंच तक इस सड़क की जर्जरता से अवगत कराया गया. लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण इस सड़क की हालत इस तरह बनी हुई है. उनलोगों ने अनुरंक्षण की राशि की मांग कर मरम्मत कराने की अपील की है.कहते हैं मुखिया
———————मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कटिहार दलन पूरब सिरसा पंचायत अंतर्गत विलक्षण सादा के घर से गौरीशंकर सिंह के घर तक पथ में पीसीसी ढलाई कार्य किया गया था. जिसका प्राक्कलित राशि 12 लाख 67 हजार 300 है. करीब 2016-17 में कार्य किया गया था. सड़क की हालत बद से बदतर हो गयी है. लोगों की शिकायत पर विभाग को इससे अवगत कराया गया. साथ ही सड़क मरम्मत को लेकर पत्राचार भी किया गया. आवंटन के अभाव में मरम्मत नहीं हो पायी है.
नईमूल हक, मुखिया, दलन पूरब पंचायतडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है