गिरियामा चौक से मोरसंडा तक जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर

लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 10:56 PM

फलका. गिरियामा से मोरसंडा जानी वाली सड़क काफी जर्जर होने से राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. चुनाव से पूर्व काफी तामझाम से पूर्णिया के पूर्व सांसद ने फलका प्रखंड के गिरियामा चौक से कदम चौक और मोरसंडा तक जाने वाले जर्जर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास तो किया था. उस वक्त संवेदक ने निर्माण कार्य शुरू भी किया. लेकिन जैसे ही चुनाव शुरू हुआ. सड़क निर्माण कार्य बंद हो गया. जिस कारण उक्त सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है. आमजनों को वाहन तो दूर वर्तमान में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. बताते चले कि फलका प्रखंड क्षेत्र के काफी व्यस्त पथ जो गिरियामा से होकर मोरसंडा जाने वाली पथ में कदम गाछ चौक तक काफी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. सड़क की जर्जरता की हालत ऐसी है कि पहले ही बारिश में विकास की पोल खोल कर रख दिया है. सड़क की दयनीय व जर्जर हालत कदम कदम पर गड्ढा होने के कारण जगह-जगह जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिस कारण पैदल यात्रियों समेत साइकिल, मोटरसाइकिल के अलावा छोटे बड़े वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जगह-जगह जल जमाव होने के कारण वाहन चालकों को यह पता ही नहीं चलता कि किस गड्ढे में कितने गहराई है और पता ही नहीं चलता कि वहां को किस गति से वाहन ले जाना है. उक्त पथ में कई स्थानों पर गढ़ा व उबर खाबर होने के कारण वाहन इस कदर हिचकोले खाते है कि वाहन चालक वाहन चलाते वक्त काफी भयभीत नजर आते हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गिरियामा चौक से इमली टोला होते हुए कदम गाछ तक जाने वाली सड़क इतनी खराब स्थिति में है कि हम लोगों को पांव पैदल, साइकिल व बाइक लेकर चलने में भी भारी मुश्किल होती है. कई बार इस पथ को लेकर हम ग्रामीण स्थानीय विधायक व सांसद से रूके निर्माण पथ कार्य को शुरू कराने को लेकर गुहार लगा चुके हैं. अभी तक किसी ने सुधि नहीं ली है. स्थानीय मुखिया राजू नायक, उप प्रमुख नेहा प्रवीण, समाजसेवी इरसाद आलम, उप मुखिया शेरुद्दीन, राजू चौधरी आदि सड़क मरम्मति कार्य पूर्ण करने की मांग किया है. अन्यथा संवेदक के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी दिया है. कहते हैं बीडीओ मामले में बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त पथ की स्थिति काफी भयावह है. जांच कर संवेदक के विरुद्ध जिला को रिपोर्ट की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version