निधन पर शोक सभा का किया गया आयोजन

निधन पर शोक सभा का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:05 PM

कदवा मनरेगा कर्मी के निधन पश्चात कदवा मनरेगा कार्यालय के समक्ष कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार मनीष सहित मनरेगा कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त किया. मनसाही प्रखंड की बीएफटी के पद पर कार्यरत स्वीटी कुमारी के आकस्मिक निधन हो जाने से मनरेगा पदाधिकारी एवं कर्मियों में शोक का माहौल व्याप्त है. अकाउंटेंट नीरज झा ने बताया कि मनसाही प्रखंड में बीएफटी पद पर कार्यरत स्वीटी कुमारी की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. स्वीटी कुमारी बहुत दिनों से बीमार चल रही थी जिसका आज सुबह अचानक मौत हो गयी. आत्मा की शांति को लेकर दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना प्रकट किया. कनीय अभियंता अनुज कुमार, संजय कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक नवीन कुमार झा, महानंद कुमार साह, पंचायत रोजगार सेवक प्रकाश कुमार यादव, अकील, मनोज पासवान, बीएफटी नवीन मेहता, डाटा ऑपरेटर चंदन कुमार, अमित कुमार, करण सिंह, रवि कुमार, मृत्युंजय ठाकुर, पूर्व प्रमुख पारस कुमार राय, समिति मोहित चौहान, परशुराम मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version