थाना क्षेत्र के नया टोला गांव निवासी आशा की आकस्मिक निधन पर शोक व्याप्त है. सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के बीसीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि आठ बजे आशा को सिर में अचानक दर्द हुआ था. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में प्राथमिक उपचार किया गया. स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही आशा मसोमात तेतरी देवी का निधन हो गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनंदन कुमार के आदेशनुसार जांच कर प्रतिवेदन सुपुर्द किया जायेगा. इस मौके पर एएनएम, आशा फसलेटर शिवानी कुमारी, प्राणपुर पंचायत की सभी आशा मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है