शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराएं पैक्स चुनाव : डीएम

जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:40 PM

कटिहार. समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर क्रमवार तरीके से विभिन्न विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा किया. डीएम ने आपदा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, पैक्स चुनाव, अल्पसंख्यक, आईसीडीएस, पशुपालन, पीएचईडी, योजना एवं विकास विभाग, मत्स्य, सहकारिता, जिला आपूर्ति, जिला पंचायती राज, उद्योग, पशुपालन, पर्यटन, खेल, एवं कृषि एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों से संबंधित विभाग अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का क्रमवार समीक्षा किया. बैठक में विशेष रूप से पैक्स चुनाव से संबंधित विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए समीक्षा किया. उल्लेखनीय है कि कि पैक्स चुनाव जिले में पांच चरण यथा प्रथम चरण 26 नवंबर, द्वितीय चरण 27 नवंबर, तृतीय चरण दिनांक 29 नवंबर, चतुर्थ चरण एक दिसंबर व पंचम चरण तीन दिसंबर को मतदान कराया जाना प्रस्तावित है. जिसकी तैयारी किया जा रहा है. इस चुनाव को लेकर हरिशंकर नायक विद्यालय मिरचाईबाड़ी में प्रशिक्षण कराया जा रहा है. पैक्स चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, फर्नीचर, साफ-सफाई, सभी कोषांगों के अंतर्गत समन्वय स्थापित करके चुनाव को निष्पक्ष, कदाचारमुक्त, सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही वहां उपस्थित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पूरी तरह आपस में समन्वय स्थापित करके चुनाव का कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर संबंधित पदाधिकारी एवं कोषांगों के नोडल पदाधिकारी स-समय निष्पादन करने के लिए आवश्यक पैक्स चुनाव के एसओपी के माध्यम से कार्रवाई करेंगे.

वृद्धजनों का 21 से बनेगा आयुष्मान कार्ड

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण व काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण दिनांक 20 नवंबर को प्लस टू गांधी हाई स्कूल में आयोजित किया जायेगा. जिसके लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित डीएम ने डीपीसी को आदेश देते हुए कहा कि राज्यभर में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये दिनांक 20-11-2024 से 10-12-2024 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने जिले के सभी पीडीएस डीलर के यहां आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवन तथा प्रमुख पार्कों, मॉर्निंग वॉक के स्थलों पर भी आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिया गया.

42 पंचायतों में चल रहा है अभियान

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जनजातीय अभियान के अन्तर्गत 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक कटिहार जिले के चिन्हित 13 प्रखडों के 42 पंचायतों विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस विशेष अभियान के तहत धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने व सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ विभिन्न योजनाओं से वंचित जनजातीय समुदाय के पात्र लाभुकों को आच्छादित किया जा रहा है. डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी 13 प्रखडों से 42 पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उठाये जा रहे समस्याओं का निष्पादन संबंधित पदाधिकारियों द्वारा स-समय कराने का निर्देश दिया.

संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्कील डेवलपमेंट के लिए विभिन्न चयनित प्रोजेक्ट के अनुसार स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण, विभिन्न प्रखंडों में उच्च विद्यालय भवन का निर्माण सहित अन्य स्किल डेवलपमेंट संस्थान का भवन निर्माण के अलावा पशुपालन विभाग के प्रखंड स्तर पर भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण, पंचायत सरकार भवन निर्माण, सहकारिता से संबंधित टास्क फोर्स का बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में लक्ष्य के सापेक्ष में धान अधिप्राप्ति का अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने, चिन्हित प्रखंड में पावर सब-स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण कर चिन्हित कराने एवं अन्य संबंधित विभागों अंतर्गत संबंधित योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version