केबी झा कॉलेज प्रशासन के नित्य नये आदेश से छात्रों के बीच उहापोह

दो दिन में अलग-अलग निदेश से केबी झा कॉलेज के छात्र हतप्रभ

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:44 PM

कटिहार. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषय में परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर केबी झा कॉलेज प्रशासन के नित्य नये फरमान से परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों के बीच ऊहापोह की स्थिति है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेश के दो दिन बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा सूचना जारी करने के बाद से छात्र परेशान रहें. अब दो दिन में दो अलग-अलग फरमान से छात्र असमंजस में हैं. शनिवार को परीक्षा फॉर्म भरने व नामांकन को लेकर केबी झा कॉलेज में छात्रों की काफी भीड़ रही. चिलचिलाती धूप में छात्र परीक्षा फॉर्म भरने व नामांकन की जानकारी काे लेकर इस काउंटर से उस काउंटर पर भटकते रहें. कई छात्रों ने बताया कि 19 सितंबर को कॉलेज प्रशासन की ओर से जानी सूचना के तहत जानकारी दी गयी कि इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के पंजीकृत छात्र-छात्राएं नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र कॉलेज के वेबसाइट केबीजेसी कटिहारडॉटइन के माध्यम से 22 सितंबर तक ऑनलाइन भुगतान करने के बाद पंजीयन प्रपत्र के अनुरूप परीक्षा प्रपत्र में विषयों को भर कर तथा आवश्यक कागजात संलग्न कर कॉलेज काउंटर पर जमा करेंगे. इसके तहत समुन्नत एवं क्वालिफायिंग, पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण एवं कम्पार्टमेंटल कोटि के छात्रों का भी ऑनलाइन परीक्षा व नामांकन के लिए निर्देश जारी किया गया था. हार्ड कॉपी 19 से 22 सितंबर तक महाविद्यालय के सम्बंधित संकाय के काउंटर पर जमा करने को निदेश दिया गया. पुन: 20 सितंबर को दूसरा पत्र जारी कर बताया गया कि अब केवल नियमित छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. इंटर द्वितीय वर्ष में नामांकन का शुल्क जमा होगा. इसके अतिरिक्त समुन्नत एवं क्वालिफायिंग, पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण एवं कम्पार्टमेंटल कोटि के छात्रों का कॉलेज में ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. नाेटिस में 19 सितंबर को निर्गत सूचना को संशोधित किया गया.

ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कॉलेज ने नहीं दिया डेटा

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राजा सिंह, रोहन प्रसाद समेत अन्य कॉलेज प्रशासन के द्वारा डेटा जमा करने को लेकर उदासीनता का आरोप लगाया है. उनलोगों ने बताया कि परीक्षा फॉर्म से पहले बैकलॉग छात्रों का डेटा पहले जमा करने के बाद ही ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आदेश जारी करना चाहिए था. दो दिन में दो अलग- अलग सूचना के चक्कर में इंटर परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्र छात्राएं परेशान हैं. अब महज एक दिन रविवार का दिन शेष रह जाने के कारण छात्र छात्राएं परीक्षा फॉर्म को चिंतित हैं कि समय रहते उनलोगों का परीक्षा फॉर्म भरा पायेगा.

कहते हैं शिक्षक

19 सितंबर को हुई भूल को 20 सितंबर को जारी नोटिस में सुधार कर दिया गया है. बैकलॉग छात्रों की डेटा उपलब्ध नहीं होने के कारण ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों को परेशानी हो रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए वैसे छात्रों का परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन भरने के लिए आदेश निर्गत किया गया. डॉ सतीशचन्द्र मिश्रा, वरीय शिक्षक, केबी झा कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version