पार्ट थर्ड परीक्षा 2024 की परीक्षा के लिए पीयू ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 27 से पांच मई तक समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान पोर्टल के कभी खुलने और कभी बंद होने की समस्या से छात्र परेशान हैं. साथ ही पार्ट वन 2024-28 के में नामांकन के लिए चल रहे ऑनलाइन आवेदन कार्य में भी शनिवार को सुबह दस बजे से परेशानी हुई. पोर्टल के कभी खुलने और कभी नहीं खुलने के कारण पार्ट वन में नामांकन में अप्लाइ व पार्ट थर्ड के लिए परीक्षा फॉर्म भरने में छात्र परेशान हो रहे हैं. पार्ट वन में नामांकन को लेकर अप्लाई करने और पार्ट थर्ड की परीक्षा भरने आये छात्रों में गोविंद कुमार, वर्षा कुमारी, सोनी कुमारी, डोली कुमारी, राजू कुमार, सूरज कुमार ने बताया कि पीयू द्वारा 18 अप्रैल को नोटिस दिया गया कि हर हाल में 22 अप्रैल से पांच मई तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. इसके लिए पीयू द्वारा बेवसाइट भी उपलब्ध कराया गया. इस दौरान ऑनलाइन आवेदन हुए लेकिन शनिवार की सुबह दस बजे से ही पोर्टल नही खुलने के कारण उनलोगों का आवेदन नहीं हो पा रहा है. केबी झा कॉलेज के प्राचार्य को इसकी शिकायत करने के बाद विवि को अवगत कराया गया. करीब तीन बजे से पोर्टल सुचारू रूप से खुलने के बाद छात्रों के बीच पार्ट वन में नामांकन को ऑनलाइन आवेदन अप्लाई के साथ पार्ट थर्ड में परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर मारामारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है