पीयू के प्रभारी कुलपति के अभिनंदन पर असमंजस्य
डीएस कॉलेज के बिना प्राचार्य हस्ताक्षर सादे कागज पर अभिनंदन समारोह की सूचना वायरल
कटिहार. डीएस कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य सह पीयू के वर्तमान प्रभारी कुलपति प्रो डॉ पवन कुमार झा का 29 अगस्त को डीएस कॉलेज में अभिनंदन समारोह को लेकर एक सूचना स्टॉफ काउंसिल के व्हाटसएप ग्रुप में बिना प्राचार्य के हस्ताक्षर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल नोटिस में डीएस कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य सह वर्तमान में पीयू के प्रभारी कुलपति का 11 बजे पूर्वाह्न में आगमन को लेकर सात बजे तक सादे कागज पर केवल प्राचार्य डीएस कॉलेज के नाम से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल अधिसूचना की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. जारी अधिसूचना में दर्शाया गया है कि डीएस कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार झा, पीयू के कुलपति नियुक्त किये गये हैं. कॉलेज परिसर में 29 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे उनका भव्य अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है. महाविद्यालय एवं महाविद्यालय परिवार के लिए यह हर्ष एवं गौरव की बात है. इसलिए उक्त तिथि को कुलपति के सम्मान एवं स्वागत के लिए बीएड एवं बीसीए विभाग सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी पूर्वाह्न दस बजे तक आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे. प्राचार्य, परीक्षा नियंत्रक व कम्प्यूटर एक्सपर्ट को पीयू में शामिल होना था. डीएस कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ मदन कुमार झा ने बताया कि एक दिन पूर्व डीएस कॉलेज के प्राचार्य द्वारा उनसे बात की गयी है. जारी नोटिस में प्राचार्य का हस्ताक्षर नहीं रहने को लेकर बताया कि यह नोटिस इंटरनल लोगों के लिए खबर देना था. देर शाम नोटिस जारी होने की वजह से हस्ताक्षर नहीं हुआ होगा. गुरुवार को कॉलेज में अभिनंदन के लिए बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि पीयू कुलपति ग्यारह बजे डीएस कॉलेज में आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है