24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने किया नामांकन

एनडीए से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र आज करेंगे नामांकन

कटिहार. नामांकन की तिथि नजदीक आते ही आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर भी सियासी सरगर्मी अब और तेज हो गयी है. बुधवार को दो प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. जबकि इसके पहले एक निर्दलीय प्रत्याशी ने मंगलवार को नामांकन किया था. अबतक कुल तीन प्रत्याशी ने नामांकन किया है. बुधवार को महागठबंधन की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है. तारिक के नामांकन के समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, सऊद मौजूद थे. जबकि बिहार लेबर पार्टी की ओर से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री हिमराज सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके पूर्व मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत नामांकन पत्र दाखिल किया था. मीडिया कोषांग के नोडल अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. उन्होंने यह भी बताया कि अबतक दलीय व निर्दलीय कुल 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल करने के नाजिर रशीद कटाया है. गुरुवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि होने की वजह से माना जा रहा है कि इस दिन नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों की भीड़ रहेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. खासकर विधि व्यवस्था में किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इसको लेकर मुकम्मल तैयारी की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने नामांकन को लेकर विभिन्न स्थानों पर तैनात किये गये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये है.

जदयू प्रत्याशी दुलाल आज करेंगे नामांकन

इस बीच एनडीए की ओर से यह सीट फिर से जदयू के खाते में गयी है. जदयू ने फिर से निर्वतमान सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी के रूप में दुलाल चंद्र गोस्वामी के गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में नामांकन सभा का आयोजन किया गया है. गौरतलब हो कि कटिहार संसदीय क्षेत्र के लिए द्वितीय चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा. इसके लिए नामांकन दाखिल होने के बाद पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा आठ अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

अबतक 19 अभ्यर्थी ने कटाया है एनआर

मीडिया कोषांग के नोडल अधिकारी ने बताया कि कटिहार लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अबतक कुल 19 उम्मीदवारों ने क्रमश- जनता दल यूनाईटेड के दुलाल चंद्र गोस्वामी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से राजकुमार मंडल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से तारिक अनवर, अपना किसान पार्टी से राज किशोर यादव, पीपीआइडी से मारंग हांसदा, निर्दलीय से हिमराज सिंह, अशोक कुमार भगत, डॉ अहमद अशफाक करीम, हाजी शफीकुल हक प्रधान, खालिद मोबारक ने नाजीर रशीद कटाया है. जिसमें मात्र तीन उम्मीदवारों ने अब तक नामांकन दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें