कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने किया नामांकन
एनडीए से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र आज करेंगे नामांकन
कटिहार. नामांकन की तिथि नजदीक आते ही आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर भी सियासी सरगर्मी अब और तेज हो गयी है. बुधवार को दो प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. जबकि इसके पहले एक निर्दलीय प्रत्याशी ने मंगलवार को नामांकन किया था. अबतक कुल तीन प्रत्याशी ने नामांकन किया है. बुधवार को महागठबंधन की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है. तारिक के नामांकन के समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, सऊद मौजूद थे. जबकि बिहार लेबर पार्टी की ओर से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री हिमराज सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके पूर्व मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत नामांकन पत्र दाखिल किया था. मीडिया कोषांग के नोडल अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. उन्होंने यह भी बताया कि अबतक दलीय व निर्दलीय कुल 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल करने के नाजिर रशीद कटाया है. गुरुवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि होने की वजह से माना जा रहा है कि इस दिन नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों की भीड़ रहेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. खासकर विधि व्यवस्था में किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इसको लेकर मुकम्मल तैयारी की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने नामांकन को लेकर विभिन्न स्थानों पर तैनात किये गये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये है.