तीन दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी सचिव का स्वागत
तीन दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी सचिव का स्वागत
कटिहार बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव शाहनवाज आलम के कटिहार आगमन पर कटिहार नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मसरूर आलम की अगुवाई में कांग्रेसियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया, मसरूर आलम ने बताया कि प्रभारी सचिव शाहनवाज आलम तीन दिवसीय दौरे पर कटिहार में है. वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के साथ पार्टी की गतिविधियों में शामिल रहेंगे. उनके आगमन से कटिहार में कांग्रेस जनों में उत्साह है. कटिहार कांग्रेस का गढ़ है स्वागत करने वालों में पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ कुमार, जिला कांग्रेस प्रवक्ता माधव पांडे, कोढा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमरजीत यादव, विक्रम पासवान, ताहिर हुसैन, तरंजूम दीवान, मुरारी दास, फिरोज आलम, प्रवीण यादव, यशवंत पासवान, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद समसुल, सियाराम सिंह, मोहम्मद जमील, नितेश शाह के साथ प्रदेश कांग्रेस के नेता राजेश मिश्रा भी मौजूद थे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है