14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी पर एफआइआर के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

राज्यसभा में मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. भीमराव आंबडेकर पर दिये बयान के बाद सियासी संग्राम बढ़ता जा रहा है.

आंबेडकर पर गृहमंत्री की टिप्पणी के विरूद्ध कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन कटिहार.राज्यसभा में मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. भीमराव आंबडेकर पर दिये बयान के बाद सियासी संग्राम बढ़ता जा रहा है. इधर संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सांसदों को धक्का देने के आरोप में दर्ज मुकदमे का विरोध भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को शहर के शहीद चौक पर नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मशरूर आलम, पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश यादव, खेलकूद प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शमशाद आलम की अगुवाई में कांग्रेसियों ने अमित शाह के बयान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर पुतला फूंका. इस मौके पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजस्थान के सह प्रभारी कोढ़ा की पूर्व विधायक पूनम पासवान, प्रदेश कांग्रेस के नेता अररिया जिला कांग्रेस के प्रभारी पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय मौजूद रहे. शहीद चौक पर पर जुटे कांग्रेसियों ने बाबा साहब के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. फिर गांधी के प्रतिमा के सामने उन पर हुई टिप्पणी को लेकर रोष जताया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूनम पासवान ने कहा कि अदानी को बचाने को लेकर सरकार किसी भी स्तर तक जा सकती है. भाजपा का असली भावना अंबेडकर को लेकर सामने प्रकट हो गया है. इसलिए ये अब विपक्ष से डर रहे हैं. मौके पर कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की ओर गृहमंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर आईटी सेल के प्रदेश सचिव नितिन सिंहा, माधव पांडे, सौरभ कुमार, विक्रम पासवान, संजय मुर्मू, पिंटू चंद्रवंशी, ध्रुव कुंडू, राजेश कुमार, आदित्य चौधरी, सुदर्शन कुमार, फिरोज आलम, राजू कुमार, रिंकू महतो, अल्फाज, अनीस, छोटू, अमान, सोनू कुमार, जहांगीर आलम, लाडो खान, नसीम अंसारी, इंतकाफ आलम सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें