Katihar news : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का निकाला अर्थी जुलूस

गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से गृहमंत्री के टिप्पणी के विरोध में आक्रोश मार्च के साथ गृहमंत्री अमित शाह का अर्थी जुलूस निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:52 PM

कटिहार. संसद में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर पर दिये गये बयान के बाद राजनीतिक सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से गृहमंत्री के टिप्पणी के विरोध में आक्रोश मार्च के साथ गृहमंत्री अमित शाह का अर्थी जुलूस निकाला गया. यह जुलूस कांग्रेस कार्यालय से निकलकर चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए अड़गड़ा चौक पहुंची. जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मुख्य रूप से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शरबत जहां फतीमा के अलावा कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहें. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि केंद्र गृह मंत्री ने उच्च सदन में बाबासाहेब का अपमान किया है. ये लोग सिर्फ चुनाव और राजनीतिक हित के लिए बाबासाहेब का नाम लेते हैं. बाद में उनका अपमान करते हैं. उन्होंने कहा हमारे लिए संविधान किसी पवित्र ग्रंथ से कम नहीं हैं. अपने कथन पर गृह मंत्री साह को देश से माफी मांगनी चाहिए. इस अवसर पर संजय सिंह, प्रो विनोद यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अम्रपाली यादव, प्रहलाद गुप्ता, पंकज तंबाखुवाला, राजेश रंजन मिश्रा, मीनाक्षी श्वेता, कुमार गौरव, इश्तियाक आलम, राज आनंद सिंह, मुश्ताक आजम, जोगिंदर यादव, विश्वनाथ साह, अमित पासवान, निरंजन पोद्दार, सुभाष यादव, जहांगीर आलम, उस्मान गनी, मोनू पासवान, रामप्रसाद कुशवाहा सहित कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version