गैर आवासीय होल्डिंग टैक्स वृद्धि के विरुद्ध कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

काला बिल्ला लगाकर जताया आक्रोश, वृद्धि कर को वापस लेने की मांग

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:10 PM

कटिहार. नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सौरभ कुमार, मसरूर आलम की ओर से आयोजित प्रदेश कांग्रेस के नेता कटिहार जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रेम राय के अगुवाई में राज्य सरकार के बेतहाशा होल्डिंग टैक्स वृद्धि के विरुद्ध शहीद चौक पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पूर्व विधायक पूनम पासवान मौजूद रही. उनलोगों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. कांग्रेस की अपील पर बुधवार को कटिहार में सभी व्यावसायिक वर्गो के साथ चिकित्सकों ने भी काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. शहीद चौक पर कांग्रेसियों ने जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है. राज्य सरकार होश में आओ बढ़ायी गयी होल्डिंग टैक्स वापस लो नारे लगाये. पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कहा कि बिहार में भाजपा- जदयू, लोजपा और हम पार्टी की सरकार है. होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी का मामला बहुत गंभीर है. प्रदेश में कोई भी सरकार नियम बनाती है तो वह सभी जिलों में लागू होता है. लेकिन कटिहार में वृद्धि की गयी होल्डिंग टैक्स अन्य जिलों यहां तक के प्रदेश की राजधानी पटना में लागू नहीं हुआ. कटिहार बाढग्रस्त पिछड़ा इलाका है. ऐसे में लोगों के ऊपर यह वृद्धि से बहुत बड़ा भार है. इस बढ़ोतरी से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ेगी. इस मामले को बिहार विधानसभा के दोनों ही सदनों में उठाया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस के नेता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि नगर निगम कटिहार द्वारा जो होल्डिंग टैक्स मंगल बाजार, विनोदपुर जैसे इलाकों का लिया जाता है. वही होल्डिंग टैक्स मेडिकल कॉलेज, मुफस्सिल थाना चंद्रमा चौक, शरीफगंज, डीएस कॉलेज, हाजीपुर, तेजाटोला, बभनटोली जैसे इलाकों में भी लिया जाता है. जबकि होल्डिंग टैक्स के प्रधान सड़क, मुख्य सड़क अन्य सड़क के आधार पर पूर्व से ही तय है. सभी सड़कों का होल्डिंग टैक्स एक सामान लिया जाना न्यायोचित नहीं है. इस अवसर पर निगम पार्षद पति मनोज कुमार मिश्रा, पार्षद नितेश कुमार उर्फ निक्कू सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज राय, नितिन सिंहा, राकेश यादव, चंदन पोद्दार, नीरज कुमार, रमन कुमार, शमशाद आलम, पप्पू केसरी, राजीव केसरी, इमरान आलम, बालेश्वर यादव, अरशद आलम, साबिर खान, सलाउद्दीन खान, नावेद, इरसाद, जसीम सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे. नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सौरभ कुमार, मसरूर आलम की ओर से आयोजित प्रदेश कांग्रेस के नेता कटिहार जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रेम राय के अगुवाई में राज्य सरकार के बेतहाशा होल्डिंग टैक्स वृद्धि के विरुद्ध शहीद चौक पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पूर्व विधायक पूनम पासवान मौजूद रही. उनलोगों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. कांग्रेस की अपील पर बुधवार को कटिहार में सभी व्यावसायिक वर्गो के साथ चिकित्सकों ने भी काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. शहीद चौक पर कांग्रेसियों ने जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है. राज्य सरकार होश में आओ बढ़ायी गयी होल्डिंग टैक्स वापस लो नारे लगाये. पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कहा कि बिहार में भाजपा- जदयू, लोजपा और हम पार्टी की सरकार है. होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी का मामला बहुत गंभीर है. प्रदेश में कोई भी सरकार नियम बनाती है तो वह सभी जिलों में लागू होता है. लेकिन कटिहार में वृद्धि की गयी होल्डिंग टैक्स अन्य जिलों यहां तक के प्रदेश की राजधानी पटना में लागू नहीं हुआ. कटिहार बाढग्रस्त पिछड़ा इलाका है. ऐसे में लोगों के ऊपर यह वृद्धि से बहुत बड़ा भार है. इस बढ़ोतरी से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ेगी. इस मामले को बिहार विधानसभा के दोनों ही सदनों में उठाया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस के नेता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि नगर निगम कटिहार द्वारा जो होल्डिंग टैक्स मंगल बाजार, विनोदपुर जैसे इलाकों का लिया जाता है. वही होल्डिंग टैक्स मेडिकल कॉलेज, मुफस्सिल थाना चंद्रमा चौक, शरीफगंज, डीएस कॉलेज, हाजीपुर, तेजाटोला, बभनटोली जैसे इलाकों में भी लिया जाता है. जबकि होल्डिंग टैक्स के प्रधान सड़क, मुख्य सड़क अन्य सड़क के आधार पर पूर्व से ही तय है. सभी सड़कों का होल्डिंग टैक्स एक सामान लिया जाना न्यायोचित नहीं है. इस अवसर पर निगम पार्षद पति मनोज कुमार मिश्रा, पार्षद नितेश कुमार उर्फ निक्कू सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज राय, नितिन सिंहा, राकेश यादव, चंदन पोद्दार, नीरज कुमार, रमन कुमार, शमशाद आलम, पप्पू केसरी, राजीव केसरी, इमरान आलम, बालेश्वर यादव, अरशद आलम, साबिर खान, सलाउद्दीन खान, नावेद, इरसाद, जसीम सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version