सिपाही भर्ती परीक्षा: 7319 में से 4803 अभ्यर्थी हुए शामिल
केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद के 21391 रिक्तियों के विरुद्ध बुधवार को एकल पाली में लिखित परीक्षा शहर के 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई.
सिपाही भर्ती परीक्षा: केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद के 21391 रिक्तियों के विरुद्ध बुधवार को एकल पाली में लिखित परीक्षा शहर के 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई. सिपाही भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 7319 अभ्यर्थी में से 4803 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि 2516 अभ्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. हालांकि कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होने से पूर्व एवं निर्धारित रिर्पोटिंग टाइम के बाद अभ्यर्थियों के पहुंचने पर उन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया था. इस बीच जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने भी कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर कदाचार मुक्त परीक्षा का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई.
सिपाही भर्ती परीक्षा: डीएम ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बुधवार को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती को आयोजित लिखित परीक्षा का जायजा लिया. डीएम ने शहर के परीक्षा केंद्र यथा हरिशंकर नायक विद्यालय मिरचार्ईबाड़ी, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय एवं मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार कटिहार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित केंद्राधीक्षक से परीक्षा संचालन को बातचीत की तथा हर हाल में कदाचार मुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन का निर्देश दिया.
सिपाही भर्ती परीक्षा: इन 22 केंद्रों पर हुई परीक्षा
इस परीक्षा के आयोजन के लिए कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी 22 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को एकल पाली में 7319 के विरुद्ध 4803 अभ्यार्थी शामिल हुए. सिपाही पद के लिए जिन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी है. उनमें एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, मिरचाईबाड़ी ( हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय सहित), सुर तुलसी इंटर महाविद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रानीपतरा सिंघिया मनसाही, उमा देवी मिश्रा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, आदर्श उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, प्लस टू उच्च विद्यालय बीएमपी सात, प्लस गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार, मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक पाठशाला डहेरिया, जयमाला शिक्षा निकेतन हृदयगंज, मेरी इमाकुलेट स्कूल बरमसिया, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज, प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय सदर हॉस्पीटल रोड, महेश्वरी एकेडमी, उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपाड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाई अड्डा, इंटर कॉलेज बीएमपी सात व मध्य विद्यालय तेजा टोला में शामिल है. एकल पाली में अभ्यर्थियों के लिए रिर्पोटिंग टाइम 9:30 बजे पूर्वाह्न निर्धारित की गयी थी. एकल पाली की परीक्षा 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की गयी.
सिपाही भर्ती परीक्षा: मुख्य द्वार पर हुई सघन जांच
कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कई तरह की व्यवस्था किया था. खासकर परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों का सघन जांच किया गया. परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध था. ऐसे में सघन जांच के जरिये मोबाइल व अन्य सामानों की तलाशी ली गयी. बगैर प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात था. जिला प्रशासन द्वारा गठित गश्ती दल एवं उड़नदस्ता टीम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया.
सिपाही भर्ती परीक्षा: शहर में रही चहल-पहल
परीक्षा को लेकर शहर में काफी चहल पहल रही. शहर के प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. परीक्षार्थी की आवाजाही की वजह से शहीद चौक, मंगल बाजार, बड़ा बाजार, सदर अस्पताल रोड, एमजी रोड, मिरचाईबाड़ी, न्यू मार्केट रोड सहित विभिन्न पथों तथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि में अन्य दिनों की तुलना में अधिक चहल पहल देखी गयी. कटिहार रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी अभ्यर्थियों की अत्यधिक चहल पहल रही. कई अभ्यर्थियों ने बातचीत में कहा कि परीक्षा अच्छी गयी है.
सिपाही भर्ती परीक्षा: अब 11 अगस्त को होगी सिपाही भर्ती परीक्षा
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही संवर्ग (सामान्य व सशस्त्र) में विभिन्न जिलों बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनी एवं अन्य इकाइयों में 21391 रिक्तियों के लिए इस महीने छह दिन लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. बुधवार को परीक्षा संपन्न होने के बाद अब दिनांक 11-08-2024, 18-08-2024, 21-08-2024, 25-08-2024 एवं 28-08-2024 को एकल पाली में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी.