थाना के बाउंड्री वाल निर्माण को लेकर होगी पहल : एसपी

दुर्गापूजा को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:52 PM

डंडखोरा. आरक्षी अधीक्षक वैभव शर्मा ने सोमवार की देर शाम अचानक डंडखोरा थाना पहुंचे. अचानक एसपी को देखकर सभी पुलिसकर्मी में हडकंप मच गया. एसपी ने महिला पुलिस के बैरक का निरीक्षण किया. थाना परिसर में चारों ओर घूम कर चौहद्दी का निरीक्षण किया. हजरत व नजारत का निरीक्षण किया. कांड पंजी, आगुतक पंजी, नियमित गस्ती दल पूंजी सहित अन्य अभिलेख अवलोकन किया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को लंबित 20 कांड को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद एसपी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से थाना में बाउंड्री वॉल अत्यधिक जरूरी है. इसके लिए पहले भी पत्राचार किया गया है. फिर से पत्राचार किया जायेगा. ताकि जल्द से जल्द बाउंड्री वॉल का निर्माण हो सके. एसपी ने कहा कि थाना में माल खाना व अन्य जगहों पर साफ सफाई की थोड़ी कमी पायी गयी है. जिसके लिए जरूरी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी दुर्गा पूजा का समय है. इसके लिए थाना अध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मियों को लगातार चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नियमित रूप से गस्ती करने का भी निर्देश दिया गया है. एक्टिव क्रिमिनल पर विशेष नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की रजिस्ट्री ऑफिस के मामले को लेकर जांच चल रही है उसे मामले में भी संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. मौके पर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार एसआई अमलेदु सिंह, रामजी, अखिलेश्वर साह, पीएसआइ राजीव रंजन, एएसआई शशि कुमार, धीरेंद्र कुमार, सुमन कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे. मौके पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआई अमलेदु सिंह राम जी, अखिलेश्वर साह, पीएसआइ राजीव रंजन, एएस आई शशि कुमार, धीरेंद्र कुमार, सुमन कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version