कटरिया-विक्रमशिला डबल लाइन पुल के निर्माण से झारखंड का मार्ग होगा आसान : एडीआरएम
सभी परियोजनाओं को वर्ष 2030-31 तक पूरा कर लिया जायेगा
कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को मंडल कार्यालय के सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित कर केंद्रीय बजट में बिहार एवं अन्य राज्यों को क्या मिला. इसकी जानकारी दी. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना- प्रसारण एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्तावित परियोजनाएं की जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने आठ नयी रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इनसे रेल यात्रा में सहजता, माल ढुलाई की लागत में कमी के साथ-साथ राज्यों के बीच संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसका सबसे ज्यादा फायदा बिहार, ओड़िशा, झारखंड, बंगाल व महाराष्ट्र समेत पूर्वोत्तर के राज्यों को मिलेगा. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रस्तावित परियोजनाएं से बिहार सहित पूर्वोत्तर के राज्यों के विकास के साथ-साथ आर्थिक विकास के साथ रोजगार में भी वृद्धि होगी. विक्रमशिला- कटारिया गंगा रेल पुल का होगा निर्माण रेल मंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग में कहा की सभी परियोजनाओं को वर्ष 2030-31 तक पूरा कर लिया जायेगा. इनपर कुल 24 हजार 657 करोड़ की लागत आयेगी. कैबिनेट ने भागलपुर के पास गंगा पर 26 किमी लंबी विक्रमशिला-कटारिया न्यू डबल लाइन के साथ ब्रिज को मंजूर कर दिया है. इसपर 2,549 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे झारखंड का मार्ग आसान हो जायेगा. विक्रमशिला- कटारिया रेल पुल को लेकर एडीआरएम ने बताया कि कटिहार बरौनी रेलखंड पर ट्रेनों का दबाव कम होगा, और सफर आसान होगी. मालवाहक ट्रेनों की भी आवाजाही बढ़ेगी, जिससे रेलवे को मुनाफा अत्यधिक होगा. इस मौके पर सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलात सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है