19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगति यात्रा को लेकर हेलीपैड का निर्माण भी अंतिम चरण में पहुंचा

प्रगति यात्रा हेलीपैड का निर्माण भी अंतिम चरण में पहुंचा

कोढ़ा सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर रामपुर गांव में बनाये जा रहे दो हेलीपैड का कार्य भी शुक्रवार को तेज गति से होते देखा गया. जिला एवं स्थानीय पदाधिकारी के नेतृत्व में हेलीपैड का निर्माण कार्य किया जा रहा था. साथ ही हेलीपैड स्थल से लेकर पंचायत सरकार भवन से लेकर विद्यालय तक सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग का कार्य भी प्रगति पर है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर के प्रांगण में पोषण वाटिका बनाया गया है. पोषण वाटिका में भी कार्य तेज गति से चल रहा था. साथ ही विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न विभागों के लगाये जाने वाले स्टॉल का कार्य भी युद्ध स्तर से चल रहा था. बताया जाता है कि विद्यालय के प्रांगण में प्रगति यात्रा को लेकर स्टॉल बनाया जा रहा है. जिसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाया जायेगा. जिसका सीएम नीतीश कुमार के द्वारा जायजा लिया जायेगा. शुक्रवार को भी रामपुर पंचायत में मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने उप विकास आयुक्त अमित कुमार पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए स्थानीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी देते-देखा गया. बताते चलें कि मुख्यमंत्री के सरकारी कार्यक्रम प्रगति यात्रा को लेकर रामपुर में तैयारी भी अब अंतिम चरण पर है. ज्यों ज्यों मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि नजदीक आती जा रही है. वहां के स्थानीय लोगों में मुख्यमंत्री से मिलने, मुख्यमंत्री को अपनी फरियाद सुनाने एवं मुख्यमंत्री के द्वारा रामपुर के साथ-साथ कोढ़ा को ढेर सारी योजनाओं का लाभ देने को लेकर उत्सुक देखे जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें