Loading election data...

मेगा पुल निर्माण से स्थानीय लोगों को होगी सुविधा : तारिक

सांसद ने पथ निर्माण मंत्री को लिखा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:47 PM

कटिहार. सांसद तारिक अनवर ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री विजय सिन्हा को पत्र लिखकर कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड में महानंदा नदी पर एक मेगा पुल निर्माण की मांग की है. जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि सांसद ने अपने पत्र में पुल के अभाव में लोगों को हो रही परेशानी का भी जिक्र किया है. पथ निर्माण मंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि यह पुल विशेष रूप से एबु धाला, चौलहार और ढेलवा चौक के बीच के क्षेत्र में प्रस्तावित किया गया है. सांसद ने कहा कि यह पुल आजमनगर और रोहिया के बीच स्वीकृत था. तकनीकी समस्याओं के कारण अव्यवहारिक माना गया. जबकि आजमनगर का पूर्वी किनारा एक कमजोर रिंग बांध पर स्थित है, जो पुल की संरचनात्मक सुरक्षा और दीर्घकालिक स्थिरता पर गंभीर चिंता उत्पन्न करता है. इसके अलावा इस स्थान पर पुल का निर्माण करने के लिए संपर्क सड़कों का निर्माण करना पड़ेगा. जिससे बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापित किया जायेगा और यातायात की समस्या बढ़ेगी. सांसद श्री अनवर ने यह भी बताया कि झौआ और लाभा के बीच लगभग 22 किलोमीटर की दूरी में कोई पुल नहीं है. जिससे कनेक्टिविटी की गंभीर समस्या हो रही है. एबु धाला, चौलहार और ढेलवा चौक के बीच प्रस्तावित मेगा पुल एक तकनीकी रूप से अधिक व्यावहारिक समाधान प्रदान करेगा और स्थानीय आबादी की परिवहन आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से पूरा करेगा. साथ ही कमजोर रिंग बांध द्वारा उत्पन्न चुनौतियों से बचायेगा और विस्थापन स्थिति को न्यूनतम करेगा. यह नया मेगा पुल दूरी को कम करने के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, जो प्रस्तावित स्थान से केवल आठ से नौ किलोमीटर दूर है. कनेक्टिविटी में भी सुधार करेगा. इससे व्यापार और गतिशीलता को बढ़ावा मिलेगा. सांसद श्री अनवर ने मंत्री श्री सिन्हा से अनुरोध किया है कि इस वैकल्पिक प्रस्ताव पर विचार करें और जल्द से जल्द मेगा पुल निर्माण की दिशा में ठोस पहल की जाय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version