आजमनगर प्रखंड मुख्यालय से दमदमा को जोड़ने वाली सड़क निर्माण अधूरी, वाहन चालक परेशान

आजमनगर प्रखंड मुख्यालय से दमदमा को जोड़ने वाली सड़क निर्माण अधूरी, वाहन चालक परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 6:15 PM

आजमनगर . प्रखंड मुख्यालय से सालमारी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क आलमपुर व कनहरिया दियारा क्षेत्र से गुजरते हुए दमदम के रास्ते सालमारी को जोड़ने वाली नवनिर्मित सड़क का पहला हिस्सा प्रखंड मुख्यालय से एवं तटबंध को जोड़ती वाली सड़क का निर्माण कार्य अब तक अधूरी है. जिसके कारण वाहन चालकों एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क निर्माण कार्य तटबंध सहित 300 मीटर पूर्व ही समाप्त हो गया है. जिसके कारण तटबंध और सड़क के बीच में रास्ता खराब रहने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क का पहला हिस्सा प्रखंड मुख्यालय एवं तटबंध से लेकर करीब 300 मीटर तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया है. सड़क नहीं बनाये जाने के कारण वाहन चालक सहित आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरकार ने यहां करोड़ों रुपए खर्च कर उच्च स्तरीय पुल व सड़क का निर्माण तो कराया है. लेकिन दमदमा से सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ और आजमनगर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने के लिए दियारा क्षेत्र होते हुए यह सड़क तटबंध तक जोड़नी थी. लेकिन प्रखंड मुख्यालय से अब तक जोड़ा नहीं जा सका है. यही कारण है कि राहगीर एवं स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखने लगा है. साथ लोगों ने कहा कि आगामी बरसात के दिनों में तटबंध के किनारे जहां सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ है. वह बड़े-बड़े गड्ढे हो जायेंगे हैं. जिसकी वजह से कभी भी एक अप्रिय घटना घट सकती है. समय रहते उक्त सड़क का निर्माण कार्य कराये जाने की मांग करते हुए कहा आजमनगर से बांध के रास्ते सालमारी जाने के लिए करीब 11 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. दियारा क्षेत्र से गुजरने पर करीब 7 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है. इसलिए इस सड़क का निर्माण कार्य जरूरी है. मिली जानकारी के मुताबिक प्राक्कलन के अनुरूप सड़क की जितनी लंबाई थी. उतनी बना दी गयी है. शेष जो अधूरी सड़क है. अलग से आवंटन और प्राक्कलन तैयार होने पर हीं पुनः छूटी हुई सड़क निर्माण हो सकती है. आजमनगर मुख्य बाजार के स्थानीय लोगों ने पथ प्रमंडल मनिहारी और प्राणपुर विधायक निशा सिंह से शेष बचे सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग की है. ताकि आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version