कोढ़ा के दो प्लस टू स्कूल भवन निर्माण पूर्ण, संवेदक ने नहीं किया हैंडओवर

कोढ़ा के दो प्लस टू स्कूल भवन निर्माण पूर्ण, संवेदक ने नहीं किया हैंडओवर

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:17 PM

– विधायक ने जिला पदाधिकारी से की शिकायत कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के कोढ़ा प्रखंड के पंचायत फुलवरिया, मधुरा गांव एवं पंचायत बहरखाल सादलपुर गांव में निर्मित प्लस टू स्कूल भवन को एक वर्ष पूर्व पूर्ण होने के उपरांत आज तक संवेदक ने शिक्षा विभाग, विद्यालय को हस्तांरित नहीं करने के संबंध में कोढ़ा विधायक कविता पासवान ने जिला पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है. आवेदन में विधायक ने जिक्र किया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कोढ़ा में प्लस टू के दो स्कूल भवन पंचायत फुलवरिया के मधुरा गांव एवं पंचायत बहरखाल के सादलपुर गांव में लगभग एक वर्ष से बनकर तैयार है. संवेदक ने आजतक शिक्षा विभाग या विद्यालय को उद्घाटन कराकर हस्तांरित नहीं किया गया है. छात्र-छात्राओं को विद्यालय भवन के बिना पठन-पाठन में काफी कठिनाई होती है. विद्यालय भवन में लंबे समय से बंद शिक्षा की सामग्री भी खराब होने की स्थिति में हो गई है. विद्यालय को भवन की अति आवश्यकता है. भवन के सामग्री में भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है. भवन का उद्घाटन के उपरांत विद्यालय को हस्तांरित कराते हुए, उक्त संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version