10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर पास ब्रिज निर्माण से बघवाबाड़ी के लोगों होगी सुविधा: पूर्व उपमुख्यमंत्री

अंडर पास ब्रिज निर्माण से बघवाबाड़ी के लोगों होगी सुविधा: पूर्व उपमुख्यमंत्री

कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 बघवाबाड़ी का दौरा किया. नागरिकों की सभा को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. सभा में स्थानीय लोगों ने बघवाबाड़ी की अपनी प्रतीक्षित रोड अंडर ब्रिज के निर्माण की मांग को पूर्व उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने लोगों को बताया की मंडल रेल प्रबंधक ने इस अंडर पास ब्रिज का डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. दिनों में इस अंडर पास ब्रिज के निर्माण के साथ ही बघवाबाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए यातायात सुगम हो जायेगा. लोगों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री से इस मोहल्ले से जुड़े रेल अंश के सड़क के निर्माण की भी मांग की. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग को स्वीकारते हुए रेल से अनापत्ति मांग कर विधायक कोष से इस सड़क के शीघ्र निर्माण की बात कही. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बघवाबाड़ी के विकास के लिए सड़क तथा नाला का निर्माण कराया गया है. साथ ही नगर निगम के ओर से भी इस क्षेत्र में कई योजनाएं कार्यान्वित हैं. बघवाबाड़ी के विकास के लिए अपने को कृत संकल्पित बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पक्की सड़क के द्वारा बघवाबाड़ी को विद्यानगर से जोड़ा जायेगा. कहा, जनवरी माह में शिविर लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा. एसडीओ को निर्देश दिया. बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भी सरकार के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए बघवाबाड़ी के विकास के लिए रोड अंडर ब्रिज के जल्द निर्माण के लिए विधायक से आग्रह किया. निगम पार्षद मंजू देवी, निगम पार्षद बेबी देवी, भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश पासवान, पार्षद प्रमोद महतो, रमेश उपाध्याय, श्याम चौधरी, मनोज सरकार, सीताराम हरि, प्रदीप जायसवाल, चंदन हरि, राजकुमार पासवान, राकेश प्रसाद हरि, सहदेव प्रसाद दास, उमेश दास, संजय ठाकुर, प्रभु सिंह, दिनेश प्रसाद, विनोद पोद्दार, मुनीलाल हरि, सुभाष हरि के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें