अतिक्रमण के कारण मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य निर्माण बाधित
अतिक्रमण के कारण मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य निर्माण बाधित
फोटो 2 कैप्शन- अतिक्रमण की शिकार सड़क प्रतिनिधि, बलिया बेलौन पीडब्ल्यूडी सड़क कुरूम से बीझारा टोला तक सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से शुरू होने के बाद बीच गांव में सड़क अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण कार्बाय बाधित है. उक्त सड़क के दोनों छोर तक सड़क का निर्माण हो गया है. बीच में करीब एक सौ मीटर अतिक्रमण होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर ग्रामीण चिंतित है. लोगों ने बताया की सड़क पूरा नहीं बनने पर इस का लाभ नहीं मिलेगा. ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी से इस सड़क की मापी कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. ताकि सड़क का निर्माण समय पर पूरा हो सके. इस मामले पर तिरूपति इन्टरप्राइजेज के विष्णु अग्रवाल ने बताया की सड़क का कुछ भाग अतिक्रमण हो जाने के कारण निर्माण कार्य में व्यवधान हो रहा है. स्थानीय तौर पर इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. मामला सुलझ जाने से दो माह में सड़क निर्माण पूरा हो जायेगा. इस सड़क के बन जाने से बडी आबादी के लिए आवागमन की परेशानी दूर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है