मनरेगा योजना से तैयबपुर में खेल मैदान निर्माण कार्य कराया शुरू

मनरेगा योजना से तैयबपुर में खेल मैदान निर्माण कार्य कराया शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:05 PM

बलिया बेलौन ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने इनडोर, आउटडोर खेल मैदान का निर्माण कराने का आदेश दिये जाने के बाद तैयबपुर पंचायत में मुखिया मारूफ अहसन ने कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा की ग्रामीण खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया की मदरसा मजहरूल इस्लाम तैयबपुर के प्रांगण में प्रयाप्त जमीन उपलब्ध है. तीन माह में खेल मैदान बनकर तैयार होने की उम्मीद है. यहां खेल मैदान बनाने से ग्रामीणों में हर्ष है. खेल मैदान बन जाने से वालीबॉल, बास्केटबॉल, बेडमिंटन, रनिंग ट्रेक, खो-खो कबड्डी, ऊंची कुद, लंबी कुद जैसे खेल को बढ़ावा मिलेगा. मनरेगा योजना से खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है. इस अवसर पर विभागीय कर्मी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version