बीएसएनएल का केबल काटने के बाद निमार्ण कार्य हुआ शुरू
गर्ल्स स्कूल रोड पर नाला व सड़क निमाण में आ रही थी रुकावट
15वां वित्त आयोग मद से वार्ड संख्या तीस में होटल जैन से हैलो इंडिया मोबाइल दुकान तक पीसीसी सड़क का ऊंचीकरण व नाला तथा चंदन विश्वास के घर से शमा के घर तक आरसीसी नाला निमाण कार्य होना है. बीच में बीएसएनएल का केबल पड़ जाने से निमाण कार्य में गति नहीं मिलने से सड़क जाम की समस्या से लोग परेशान थे. शनिवार को बीएसएनएल कर्मियों के द्वारा पहले केबल को काटकर रास्ता साफ किया गया. तब जाकर निमाण कार्य में गति आयी. वार्ड नम्बर तीस के पार्षद नितेश सिंह उर्फ निक्कू ने बताया कि 11 मार्च 24 को ही मेयर उषा देवी अग्रवाल, सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने शिलान्यास किया गया था. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी मौजूद थे. कार्य के दौरान बीएसएनएल का पूर्व में बिछाया गया केबल बाधक बन रहा था. बीएसएनएल को सूचना देकर केबल को काटकर हटाये जाने के बाद कार्य में गति आयी. इधर दो दिनों से हो रहे कार्य पर सड़क जाम से लोग परेशान थे. केबल कटने से आसपास का लैंडलाइन प्रभावित इधर केबल कट जाने से आसपास के घरों में लगे बीएसएनएल का लैंडलाइन फोन प्रभावित हो गया है. इसको लेकर बीएसएनएल विभाग में कई लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी की गयी. इसके आलोक में विभाग द्वारा जल्द कार्य को लेकर आश्वासन दिया गया. बीएसएनएल के कमी का कहना था कि अब लैंडलाइन की जगह एफटीएच फाइवर टू द होम में कन्वर्ट हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है