गेड़ाबाड़ी में नहर छठ घाट पर जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
गेड़ाबाड़ी में नहर छठ घाट पर जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
कोढ़ा मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत गेड़ाबाड़ी बाजार नहर छठ घाट के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गयी है. बुधवार को जेई ने नहर छठ घाट का मापी कार्य किया. मौके पर विधायक कविता पासवान, नगर पंचायत मुख्य पार्षद धीरज सिंह मौजूद थे. विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गेड़ाबाड़ी बाजार नहर छठ घाट एवं कुमिया पोखर के तीनों तरफ छठ घाट निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस योजना का प्रस्ताव जिला प्रभारी मंत्री नीरज सिंह बबलू और जिला पदाधिकारी को पहले ही भेजा गया था. मापी के बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है