प्रतिनिधि, कुरसेला. प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर धर्मी पंचायत का सरकार भवन शिलान्यास के चार वर्ष बाद बन कर तैयार नहीं हो सका है. कार्य में शिथिलता से पंचायत सरकार भवन का महत्वाकांक्षी योजना अधर में लटका हुआ है. शाहपुर धर्मी पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास 12 सितंबर 2020 को किया गया था. इन चार वर्षों के बीच चुनाव के बाद पंचायत का मुखिया बदल गया. पंचायत सरकार भवन का कार्य चार वर्षों में कच्छप गति से चलता रहा. हालांकि पिछले कुछ दिनों से शिथिल पड़े भवन निर्माण के कार्य को पुरा करने में तेजी आया है. जानकारी अनुसार पंचायत सरकार भवन का ईंट जुड़ाई ढलाई करने के बाद आगे का कार्य ठप पड़ गया था. निर्माण कार्य किन परिस्थितियों में रुका रहा. इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सका है. समझा जाता है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पुरा होने मे नया साल 2025 के आगामी महीनों तक का वक्त लगने की उम्मीद है. पंचायत सरकार भवन का कई कार्यों को पुरा होना बाकी है. भवन बनने में विलंब होने से पंचायत की जनता इसके लाभों से वंचित बना हुआ है. बताया जाता है कि पंचायत सरकार भवन के कार्य रुप में आने से यहां के ग्रामीणों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा. इस संबंध में बीपीआरओ शांतनु ठाकुर ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण में दो योजना मद से राशि मिलती है. उन्होंने बताया कि पंचायत भवन का निर्माण कार्य आगामी वित्तीय वर्ष तक पुरा कर लिया जायेगा. कार्य एजेंसी को भवन निर्माण के कार्य को पुरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि भवन का प्लास्टर से कार्य में तेजी लाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है