शहर में नियमित बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुधरने के बजाये दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. ज्यों-ज्यों पारा चढ़ रहा है. बिजली की आंख मिचौनी से आमजन परेशान हैं. बिजली की खपत बढ़ने से शहर में लोड शेडिंग के सहारे आपूर्ति हो रही है. सबसे ज्यादा बिजली की ट्रीपिंग की समस्या अधिक हो रही है. जिसका नतीजा है कि लोग रातजग्गा कर समय काटने को विवश हो रहे हैं. रविवार की रात बारह बजे से लेकर करीब ढाई बजे तक एक दर्जन से अधिक ट्रिपिंग की समस्या से लोग परेशान रहें. उपभोक्ताओं की माने तो बारह बजे के बाद पहले दो मिनट के अंतराल पर बिजली ट्रिपिंग की समस्या से ऊहापोह की स्थिति रही. कुछ देर बाद पांच मिनट के अंतराल पर ट्रिपिंग की समस्या हुई. दो बजे के बाद बिजली गुल हो गयी. जो सुबह चार बजे के बाद आयी. सोमवार को दिन भर इसी तरह बिजली की आंख मिचौनी से शहरवासी परेशान रहे. करीब बारह बजे से ढाई बजे तक कई हिस्सों में अनवरत बिजली गुल रही. इससे लोग परेशान हो गये. शहर में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर धीरे-धीरे शहरवासियों में आक्रोश पनपने लगा है. खासकर वार्ड पार्षदों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए कि देर रात तक बिजली गुल होने की वजह से वार्ड के लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. निगम के 45 वाडों के अधिक पार्षदों का कहना है कि बिजली की इसी तरह रवैया रही तो शीघ्र ही सड़क पर उतरकर विभाग के विरोध में प्रदर्शन किया जायेगा. इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. इधर कार्यपालक अभियंता विद्युत आशीष रंजन का कहना है कि रात में बारिश की वजह से थोड़ी देर के लिए बिजली सुरक्षा की दृष्टिकोण से काटी गयी थी. सोमवार को कई जगहों पर लोकल फोल्ट की समस्या से बिजली प्रभावित हुई थी. जिसे ससमय मरम्मत कर बहाल कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है