बिजली कटौती से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कर्मियाें पर लगाया लापरवाही का आरोप
कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की आंख मिचौली के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्र में आये दिन कहीं न कहीं बिजली बाधित रहती है. बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण संध्या बेला में छात्र-छात्राओं को जहां पठन-पाठन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आमलोगों को भीषण गर्मी एवं तेज धूप में काफी परेशानी हो रही है. बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण विद्युत उपभोक्ताओं का आक्रोश विभाग के प्रति बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के संदलपुर चौक पर सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता एकत्रित हो गये और बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. साथ ही कोलासी सेमापुर मुख्य सड़क को जाम कर बिजली विभाग मुर्दाबाद का नारा भी लगाया. गौरतलब हो कि पुरानी सेमापुर फीडर से कोढ़ा के तीन पंचायत- संदलपुर, मधुरा और दक्षिण सिमरिया को बिजली आपूर्ति की जाती है. विरोध प्रदर्शन कर रहे बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि 24 घंटे में महज पांच से छह घंटा ही बिजली मिलती है. जब रात होती है, तो बिजली की पूरी तरह से कटौती कर दी जाती है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बिजली विभाग को इसकी शिकायत भी की जाती है. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं होती है. उपभोक्ता का कहना है कि बिजली बिल समय पर ले लिया जाता है. अगर समय पर बिजली बिल दे रहे हैं, तो बिजली भी समय पर मिलनी चाहिए. लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा है. बिजली की इस लचर व्यवस्था के कारण सभी लोग परेशान है. इसे लेकर कोलासी सेमापुर सड़क पर प्रदर्शन के दौरान सड़क यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है