बलिया बेलौन में लो वोल्टेज व बिजली कट की समस्या से उपभोक्ता परेशान

आक्रोशित लोगों ने समस्या का जल्द निदान करने की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:42 PM

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र में लो वोल्टेज, बिजली कट की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं, घंटों बिजली कट से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, कदवा मुखिया संघ मेराज आलम ने बताया की बलिया बेलौन क्षेत्र में बिजली की स्थिति बहुत ही खराब है, बिजली विभाग से समय पर बिजली सप्लाई देने की मांग करते हुए कहा की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा की बलिया बेलौन पंचायत अन्तर्गत शिकारपुर, ढांगी, सीहपुर, मरया, हरनाथपुर, संबंधों, लीलजी में अतिरिक्त बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है. एक ट्रांसफार्मर में अधिक लोड रहने के कारण भी लो वोल्टेज की समस्या होती है, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग बार बार किये जाने के बाद भी कुछ कार्रवाई नहीं हो रही है. खेती के लिए किसानों को कृषि मीटर तो दे रहा है, लेकिन बिजली के अभाव में, लो वोल्टेज के कारण बिजली का मोटर नहीं चल रहा है. किसानों को महंगा डीजल जला कर खेती करनी पड़ती है. इस मामले पर विभाग के कर्मी से जानकारी लेने पर बताया की पावर ग्रीड से बिजली सप्लाई कम मिलने के कारण लो वोल्टेज की समस्या अभी रहेगी. क्योंकि बिजली की खपत बहुत ज्यादा है और यहां पर हमें बिजली बहुत कम मिलते हैं. जिसके कारण से यह डिवाइस होकर लो वोल्टेज में तब्दील हो जाते हैं. जब तक इस क्षेत्र में पावर हाउस बिदेपुर और कमलाबाडी चालू नहीं होता है, तब तक गर्मी के दिनों में लो वोल्टेज की समस्या से निजात नहीं मिल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version