कुरसेला. कुरसेला में सुबह से लेकर रात के बीच नेशनल हाइवे 31 पर जाम का लगना आम बात हो गयी है. जाम लगने का सिलसिला थम नहीं पा रहा है. बुधवार की सुबह से जाम का सिलसिला पूरे दिन बना रहा. सड़क जाम की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. सड़क जाम होने के कई कारण बनता है. स्थायी तौर पर जाम से निजात पाने का कारगर कदम नहीं उठाया जा सका है. नया चौक कुरसेला पर एसएच 77 सड़क नेशनल हाईवे 31 से आकर मिलता है. एसएच 77 से गुजरने वाले वाहन मोड़ को पार कर आगे बढ़कर एनएच 31 पर परिचालन के लिए गुजरता है. मोड़ का भाग छोटा होने से एसएच से एनएच पर गुजरने में अक्सर मार्ग का आवागमन अवरोध पैदा करता है. अतिक्रमण से सड़क का भाग छोटा पड़ गया है. इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को कुरसेला चौक पर सुचारु परिचालन करना कठिन हो जाता है. सड़क भाग को फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है. अतिक्रमण से सड़कों का हिस्सा छोटा पड़ने से वाहनों को परिचालन करने की कठिनाई बनी रहती है. जाम लगने की स्थिति अधिकांश रूप से कुरसेला चौक के इसी जगह मोड़ से उत्पन्न होती है. प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर सड़क भाग से अतिक्रमण हटाने का कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. अतिक्रमण हटाने का फुटपाथी दुकानदारों को नोटिस देने और घोषणा के बाद कार्रवाई शिथिल पडा हुआ है. अतिक्रमण हटाने की दिशा में कारगर कदम नहीं उठाया जाना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है. इसी तरह कोसी सड़क पुल की चौड़ाई कम पड़ने से जाम के हालात पैदा हो जाता है. पुल पर किसी वाहन के खराब होने पर जाम लंबा हो जाता है. सड़कों पर वाहनों में खराबी होने पर जाम लग जाया करता है. मार्ग पर परिचालन करने वाले वाहनों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किये जाने से जाम का हालात उत्पन्न कर जाता है. एनएच 31 पर परिचालन में आने वाले अवरोध की वजह से वाहन सड़कें और वनवे में गुजरते देखे जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि फिलहाल सड़क भाग से अतिक्रमण हटाकर जाम की समस्या से हद तक निजात पाया जा सकता है. वैसे फोर लेने का निर्माण और कोसी नदी पर नया सड़क पुल बनाने से हाईवे के परिचालन व्यवस्था को स्थाई रूप से मजबूत और सुचारु बनाया जा सकता है.
एनएच 31 पर लगता रहा जाम
एनएच 31 पर बुधवार सुबह जाम से वाहनों का आवागमन अवरोधित रहा. जाम के बीच सड़क पर वाहन रेंगते नजर आ रहा था. सड़क पर जाम लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया. जानकारी अनुसार सुबह का जाम लगभग तीन घंटा रहा. शाम चार बजे के करीब से सड़क जाम की स्थिति फिर पैदा हो गयी. जाम में फंसे वाहन आगे बढ़ने के प्रयास करने लगा था. वनवे में वाहन जाम सें निकलने के लिए सरकते देखा गया. समाचार प्रेषण तक सड़क का परिचालन सुचारु नहीं हो पाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है