नववर्ष पर कायम रहा दिनभर जश्न व उत्साह का माहौल
नववर्ष पर कायम रहा दिनभर जश्न व उत्साह का माहौल
आबादपुर. नववर्ष के मौके पर बारसोई प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को दिनभर जश्न एवं उत्साह का माहौल कायम रहा. मौके पर नई उम्मीद व नये संकल्प के साथ क्षेत्रवासियों ने नववर्ष का तहे दिल से स्वागत किया. नये साल के आगमन को लेकर हर आयु वर्ग के लोगों में तथा खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान क्षेत्र स्थित काजिटोला चौक में युवाओं की टोली ने रतजगा कर नये साल का बेसब्री से इंतजार किया. जैसे ही घड़ी की सुई ने नववर्ष के आगमन का संकेत दिया तो युवाओं ने मस्ती में झुमकर इसका तहे दिल से इस्तेकबाल किया. पिकनिक का आनंद लिया. मौके पर बगीचों एवं खेत-खलिहानों में स्कूली बच्चें पिकनिक मनाते नजर आये. इस दौरान लोग सोशल मीडिया खासकर व्हाट्सएप एवं फेसबुक के जरिये एकदूसरे को नववर्ष व सुख-स्मृद्धि की बधाई देते दिखायी दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है