हर हाल में शहर में करें क्राइम कंट्रोल : एसपी

पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर एसपी ने नाका का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:41 PM

कटिहार. शहर में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था व क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी वैभव शर्मा ने शहर के सभी नाका का निरीक्षण किया. नाका में तैनात पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिये. मिली जानकारी के अनुसार, एसपी वैभव शर्मा, एसडीपीओ सदर अभिजीत सिंह के साथ शहर के सभी नाका एवं बनाये गये चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने नाका में तैनात पुलिस पदाधिकारी को नाका क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल एवं बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अपने नाका क्षेत्र में दिवा एवं रात्रि गस्ती मुस्तैदी से करने का निर्देश दिये. नाका क्षेत्र में पैदल एवं बाइक गस्त करने का निर्देश के साथ वाहन चेकिंग अभियान जारी रखने की भी बात कही. एसपी ने नाका क्षेत्र में सूचना तंत्र मजबूत करने को कहा. ताकि नाका क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की ससमय जानकारी प्राप्त हो और पुलिस अपराधियों के मंसूबों को विफल करते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर सकें. इसके अलावा मादक पदार्थ की बिक्री, भंडारण, कारोबारी की सूचना पर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हर हाल में शहर में क्राइम कंट्रोल हो. मॉर्निंग वॉक से लेकर रात्रि पुलिस गश्त का बेहतर ढंग से अनुपालन करने का निर्देश दिये.

बीट पुलिसिंग को लेकर रहा फोकस

शहर में बेहतर पुलिस व्यवस्था को लेकर बीट पुलिसिंग के तर्ज पर शुरू होगी पुलिसिंग व्यवस्था. जिसे लेकर एसपी ने शहर के सभी नाका एवं आउट चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. शहर के 45 वार्ड में बीट पुलिसिंग के तहत पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version