16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात विधानसभा क्षेत्राें के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश

लोकसभा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत सभी सात विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 26 अप्रैल को द्वितीय चरण के मतदान एवं दिनांक चार जुन को मतगणना की तिथि निर्धारित है. स्वच्छ, भयमुक्त व पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीकृत व्यवस्था के तहत मतदान के दो दिवस के पूर्व से मतदान दिवस तक सभी गतिविधियों के संबंध में सूचना एकत्रित कर त्वरित रूप से संबंधित पदाधिकारी व कर्मी को उपलब्ध कराते हुए निष्पादन की कारवाई के उद्देश्य से मंगलवार को विकास भवन के उपरी तल स्थित सभागार में एकीकृत जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में एकीकृत नियंत्रण कक्ष के अंतर्गत कम्युनिकेशन नियंत्रण कक्ष, मीडिया व सोशल मीडिया नियंत्रण कक्ष, वेब कास्टिंग नियंत्रण कक्ष एवं सी-विजिल के माध्यम से मतदान के दिन या अन्य दिनों में घटित होने वाली घटनाओ, शिकायत संबंधी कार्रवाई, फेक न्यूज़ पर नियंत्रण, सोशल मीडिया पर नियंत्रण, व्हाट्सएप पर प्राप्त शिकायतों का समाधान, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों, सुझावों के समाधान की कार्रवाई की जायेगी. कम्युनिकेशन नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों से वोटर टर्न आउट की सूचना सेक्टर व पीठासीन पदाधिकारी से प्राप्त किया जाना है. डीएम ने एकीकृत नियंत्रण कक्ष में का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया. जिसमे सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं हेल्पलाइन, कम्युनिकेशन, मीडिया-सोशल मीडिया, वेब कास्टिंग एवं सी-विजिल के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. नियंत्रण कक्ष में विधानसभावार दूरभाष संचालित किया गया है. विधानसभा वार नियंत्रण कक्ष कटिहार के लिए 06452-239125, कदवा के लिए 06452-239126, बलरामपुर के लिए 06452-239127, प्राणपुर के लिए 06452-239128, मनिहारी के लिए 06452-239129, बरारी के लिए 06452-239130, कोढ़ा के लिए 06452-239131 के साथ-साथ 1950 हेल्पलाइन स्थापित किया गया है. यह नियंत्रण कक्ष मंगलवार से 26-04-2024 को मतदान समाप्ति के उपरांत ईवीएम- वीवीपैट संग्रहण केंद्र पर अंतिम रूप से ईवीएम- वीवीपैट जमा होने तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें