10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : अधर में लटका एनएच 31 को फोरलेन में परिवर्तित करने का कार्य, लोगों में निराशा

कार्य प्रारंभ होने के उम्मीद के तकरीबन दो वर्ष गुजरने के बाद प्रस्तावित फोरलेन निर्माण का योजना कार्य धरातल पर कहीं दिखायी नहीं पड़ रही है

कुरसेला. एनएच 31 को फोरलेन में परिवर्तित करने का प्रस्तावित कार्य अधर में अटका हुआ है. कार्य प्रारंभ होने के उम्मीद के तकरीबन दो वर्ष गुजरने के बाद प्रस्तावित फोरलेन निर्माण का योजना कार्य धरातल पर कहीं दिखायी नहीं पड़ रही है. नेशनल हाइवे के प्रस्तावित फोरलेन का कार्य प्रारंभ नहीं होने से इसके निर्माण को लेकर संशय को बल मिल रहा है. ऐसी चर्चा थी कि खगड़िया से पूर्णिया के बीच एनएच 31 को फोरलेन में परिवर्तित करने का कार्य जनवरी 2023 से प्रारंभ होकर शीघ्र पुरा कर लिया जायेगा. चर्चा में माना जा रहा था कि प्रस्तावित फोरलेन निर्माण के दिशा में पूर्णिया से लेकर कुरसेला तक राष्टीय उच्च पथ 31 की मापी कर सड़क से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया था. सड़क भाग से अतिक्रमण हटाने के बाद फोरलेन बनाने का कार्य कही शुरू नहीं हुआ. क्षेत्र का जनमानस फोरलेन निर्माण को लेकर बड़ी उम्मीद लगाये बैठा है. कार्य योजना धरातल पर नही दिखने से प्रस्तावित फोरलेन का निर्माण खटाई में पड़ता दिख रहा है. दिल्ली से पूर्वोत्तर भारत को जोड़ने वाला एनएच 31 परिचालन में अहम व्यस्तम मार्ग है. सड़क पर प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवजाही होती है. वाहनों के बढते आवजाही के अनुरुप सड़क परिचालन में व्यस्त संकरा बना रहता है. आये दिन मार्ग पर छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटित होने के साथ जाम लगने की समस्याएं उत्पन्न होते है. फोरलेन में सड़क के परिवर्तित होने से हद तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकेगी. सड़क जाम के समस्या से हद तक निजात मिल सकता है. जानकारी अनुसार खगड़िया तक फोरलेन का निर्माण कार्य पुरा किया जा चुका है. महज खगड़िया से पूर्णिया को जोड़ना बांकी रह गया है. समझा जाता है कि एनएच 31 को फोरलेन में परिवर्तित करने के लिए कोसी नदी कुरसेला पर समांतर सड़क पुल निर्माण की जरुरत होगी. कोसी नदी पर समांतर पुल बनाने को लेकर कागजी और सर्वे के रुप में किसी तरह का सुगबुगाहट सामने नहीं आयी है. पूर्व में इस तरह की जानकारी सामने आया था कि खगड़िया से पूर्णिया 134.500 किमी की दुरी में एनएच 31 को फोरलेन में परिवर्तित करने का कार्य किया जायेगा. जिस पर अनुमानित 1595 करोड़ राशि खर्च का अनुमान किया गया था. फोरलेन बनाने का ठेका हरियाणा के पुंज एलाइड इंफ्रास्ट्क्चर कम्पनी को फाइनल होने की चर्चा थी. अनुमान लगाया जा रहा था 2023 के जनवरी फरवरी माह से फोरलेन बनाने का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा. जबकि वर्ष 2024 का वर्ष गुजरने के बाद प्रस्तावित फोरलेन सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं होने से उम्मीद के संभावनाओं पर पानी फिरता दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें