– एक दिन का डीएओ ने कृषि समन्वयक बलरामपुर का वेतन काटने का दिया आदेश कटिहार फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप से अनुपस्थित पाये जाने पर बलरामपुर के कृषि समन्वयक मुरारी कुमार को डीएओ मिथिलेश कुमार ने बुधवार को स्पष्टीकरण पूछा है. स्पष्टीकरण का 24 घंटे के अंदर डीएओ ने जवाब मांगा है. साथ ही इस कृत के लिए कृषि समन्वयक बलरामपुर का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. पूछे गये स्पष्टीकरण के पत्र में बताया गया कि फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप में उपस्थित होकर फॉर्मर आइडी बनाने के लिए निर्देश दिया गया था. लेकिन बलरामपुर के कृषि समन्वयक मुरारी कुमार अपने कार्यस्थल पर अनुपस्थित थे. जिसकी समीक्षा के लिए उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने पर मोबाइल बंद पाया गया. मोबाइल बंद रहने के कारण जिला स्तर पर फॉर्मर आइडी से संबंधित कार्य की समीक्षा नहीं हो पायी. ऐसा प्रतीत होता है कि इस कार्य में उनके द्वारा कोई अभिरूचि नहीं ली जा रही है. इस कृत के लिए 9 अप्रैल 2025 का वेतन काटा गया है. साथ ही किस परिस्थिति में वे अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाये गये. इस संबंध में उन्हें अपना स्पष्टीकरण चौबीस घंटे के अंदर कार्यालय को समर्पित करने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

