Loading election data...

बीज वितरण में कृषि समन्वयक के रूची नहीं लेने से किसान परेशान

डीएओ के आदेश पर कोढ़ा कृषि पदाधिकारी ने कृषि समन्वयक से पूछा शोकॉज

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:47 PM

कटिहार. कोढ़ा के कृषि समन्वयक स्नेहा कुमारी से प्रखंड कृषि पदाधिकारी कोढ़ा ने जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के आदेश पर स्पष्टीकरण मांगा है. 21 नवम्बर को जारी पत्र में बताया है कि रबी 2024-25 का बीज वितरण कार्य द्रूतगति से प्रखंड कृषि कार्यालय से हो रहा है. लेकिन इस महत्वपूर्ण योजना के प्रति नजर अंदाज कर बिना किसी सूचना के 21 नवम्बर को अनुपस्थित हैं. जब भी कार्यालय आती हैं तो मंशा रहता है कि अपना फोटो जीपीएस में खींचकर उच्चाधिकारी को गुमराह करने के उद्देश्य से जिला एवं प्रखंड के व्हाटसएप ग्रूप में भेजकर पुन: वापस चली जाती है. जिससे बीज वितरण में रूची नहीं लेने के कारण किसानों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. प्रखंड कोढ़ा कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जब भी उनसे दूरभाष पर बात करने की कोशिश की जाती है तो उनके द्वारा कॉल रीसीव नहीं किया जाता है. अगर किया जाता है तो भ्रामक सूचना दी जाती है. यह कार्य स्वेच्छारिता का द्योतक है. किसी भी प्रकार का कठिनाई एवं बीज वितरण ससमय वितरण नहीं होने एवं अवशेष बचने पर सारी जवाबदेही उनकी होगी. सरकारी राजस्व की क्षति की सारी राशि आपके वेतन से वसूली करने की अनुशंसा की जायेगी. प्रपत्र क गठित करने के लिए उच्चाधिकारी को संसुचित की जायेगी. इन सभी बिंदुओ पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कोढ़ा ने कृषि समन्वयक स्नेहा कुमारी को स्पष्टीकरण स्वयं उपस्थित होकर चौबीस घंटे के अंदर देने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version