लोगों तक सुविधा पहुंचाने में कारगर साबित हो रहा परिवार नियोजन कार्नर
कार्नर के माध्यम से अस्पताल में दंपतियों की नियमित हो रही है काउंसिलिंग
कटिहार. सदर अस्पताल के ओपीडी में परिवार नियोजन को लेकर खुलनेवाले कॉर्नर से लोगों को काफी लाभ पहुंच रहा है. बिना संकोच के लोग परिवार नियोजन कॉर्नर पहुंचकर परिवार नियोजन के बारे में पूरी जानकारी ले रहे हैं. साथ ही अस्थाई तौर पर इसका लाभ भी उठा रहे हैं. कॉर्नर के काउंसलर कुमारी किरण ने बताया की शादी के बाद नवदंतियों को परिवार नियोजन सुविधाओं की जानकारी और लाभ की बहुत आवश्यकता होती है. इसके लिए वे अपने अभिभावकों और दोस्तों से भी ज्यादा चर्चा नहीं कर पाते है. ऐसे में उन्हें विशेष स्वास्थ्य सलाहकार की जरूरत होती है. जिसके माध्यम से उन्हें सभी जानकारी मिलने के साथ उनके पास से आसानी से सुविधा भी उपलब्ध हो सके. लोगों के इसी सुविधा को उपलब्ध कराने में सार्थक साबित हो रहा है. कटिहार सदर अस्पताल के ओपीडी में संचालित परिवार नियोजन कार्नर, यहां से लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधाओं की न सिर्फ जानकारी प्राप्त होती है. बल्कि सुविधाओं का लाभ भी उठाया जाता है. कार्नर के आसपास परिवार नियोजन के सभी सुविधाओं की होर्डिंग्स लगायी गयी है. जिससे ओपीडी में उपलब्ध लोगों बिना किसी संकोच के परिवार नियोजन के विभिन्न संसाधनों की जानकारी प्राप्त हो सकें. कॉर्नर पहुंचकर लोग बेहिचक परिवार नियोजन को लेकर अपनी सारी बात शेयर कर सकते हैं.
बेझिझक पहुंच रहे लोग
सदर अस्पताल के परिवार नियोजन कार्नर में लोगों के आने की संख्या में इजाफा हो रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सदर अस्पताल परिवार नियोजन कार्नर से हर माह 45-50 महिलाओं द्वारा अंतरा सूई, 120-150 महिलाओं द्वारा कॉपर-टी, 300-400 पैकेट्स माला-एन, 200-250 पैकेट्स छाया टैबलेट और 50-60 लोगों द्वारा ईसी पिल्स सुविधा का लाभ उठाया जा रहा है. परिवार नियोजन कार्नर पर कंडोम बॉक्स रखा गया है. जिससे कि इच्छुक लोग बिना संकोच लाभ उठा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है